13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरणों की खरीद पर ऑफर की बरसात

ओम इलेक्ट्रिक से खरीदें होम अप्लांयस, जीतें उपहार: बेतिया : फेस्टिवल सीजन हो और घर होम अप्लायंस की खरीद कर न आये तो पूरा घर ही सूना लगता है़ ऐसे में जब इन सामानों पर ऑफर व उपहार मिलने लगे तो शापिंग का मजा ही दोगुना हो जाता है़ शहर के सुप्रिया रोड मिर्जा टोला […]

ओम इलेक्ट्रिक से खरीदें होम अप्लांयस, जीतें उपहार:
बेतिया : फेस्टिवल सीजन हो और घर होम अप्लायंस की खरीद कर न आये तो पूरा घर ही सूना लगता है़ ऐसे में जब इन सामानों पर ऑफर व उपहार मिलने लगे तो शापिंग का मजा ही दोगुना हो जाता है़ शहर के सुप्रिया रोड मिर्जा टोला स्थित ओम इलेक्ट्रिक शॉप ग्राहकों को ऐसे ही विशेष सुविधा प्रदान कर रहा है़
यहां से विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन, साउण्ड सिस्टम, कूलर, वॉटर कूलर, चिकेन चिमनी, गाइडर, वाटर फिल्टर व इलेक्ट्रानिक के सभी उत्पाद बिक रहे हैं. प्रोपराइटर अजीत शर्मा बताते हैं कि हर खरीद पर चांदी के सिकके, फ्रिज स्टैंड, पचास की खरीद पर मोबाइल, एक लाख की खरीद पर जूसर मिक्सर चार हजार की कीमत का दिया जा रहा है.
इस छठ शापिंग तमाम आफर लाया है इलेक्ट्रानिका : बेतिया. शापिंग के साथ ही तमाम ऑफर व छूट का लाभ लेना है तो इलेक्ट्रानिका शॉप की ओर रूख करें. चर्च रोड स्थित यह शॉप इलेक्ट्रानिक सामानों की भव्य रेंज के साथ धनतेरस में तमाम ऑफर दे रहा है. यहां एक ही छत के नीचे मल्टीब्रांड मसलन एलजी, सैमसंग, गोदरेज, व्हर्लपुल, सोनी, पैनासोनिक, हिटाची आदि ब्रांड के टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन व अन्य इलेक्ट्रानिक उत्पाद मिल रहा है. प्रोपराइटर मोहम्मद नसीम आलम ने बताया कि यह से हर खरीद पर निश्चित उपहार हाथों-हाथ जैसे चांदी के सिक्के, नान स्टिक फ्राइ पैन, गीजर, केंट का प्यूरीफायर, मिक्सर ग्रैंडर दिया जा रहा है.
कृष्णा विजन में शापिंग पर ऑफर ही ऑफर : बेतिया . पश्चिम चंपारण और बेतिया का एकमात्र एलजी का एक्सक्लूसिव शो-रूम कृष्णा विजन से किसी भी खरीदारी पर निश्चित उपहार जैसे डिनर सेट, हॉट-पॉट, लकी ड्रा कूपन पर निश्चित उपहार, किसी भी एलजी प्रोडक्ट की खरीद पर एक साल का एंश्योरेंस, हर प्रोडक्टर पर एक्सचेंज, एलइडी पर ब्लू टूथ व होम एपलायंस के सामान पर होम थियेटर ऑफर में दी जा रही है. इतना ही नहीं एसी की खरीद पर इंस्टालेशन फ्री कर दिया गया है. प्रोपराइटर परिजीत कृष्ण बताते हैं कि उनके शॉप से उपहार स्कीम का लाभ दिया जा रहा है़ इलेक्ट्रानिक उत्पादों की बिक्री के साथ उसकी सर्विस की भी पूरी गारंटी शॉप से दी जा रही है़ ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं.
हॉस्पिटेलिटी पार्टनर : ऋद्धि एन सिद्धी होटल, सुप्रिया रोड बेतिया.
ज्वेलरी : नंदिनी ज्वेलर्स, हजारीमल धर्मशाला बेतिया, अलंकार ज्वेलर्स, नरकटियागंज, अप्सरा ज्वेलर्स, हजारीमल धर्मशाला, गणपति ज्वेलर्स, हजारीमल धर्मशाला, आरके तनिष्क ज्वेलर्स, मीना बाजार, काजल ज्वेलर्स, हिंद सिनेमा रोड रामनगर
सर्जिकल, दवाइयां, कॉस्मेटिक व बैग : वीआईपी वर्ल्ड बैग एण्ड लगेज शोरूम हजारीमल धर्मशाला रोड, ट्रस्ट मेडिको, चर्च रोड बेतिया
इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर व मोबाइल : सावित्री इलेक्ट्रानिक्स, थाना रोड लौरिया, कृष्णा विजन एलजी शोरूम, हजारीमल धर्मशाला , ओम इलेक्ट्रानिक, मिर्जा टोला बेतिया, हब मोबाइल व इलेक्ट्रानिक शोरूम, अजंता सिनेमा, मिलीनियम इलेक्ट्रानिक्स, पुरानी गुदरी, इलेक्ट्रानिका, चर्च रोड बेतिया, सिंघानिया कम्यूनिकेशन, तीन लालटेन चौक, कम्पयूटर सिटी, हजारीमल धर्मशाला
हार्डवेयर, फर्नीचर व कृषि यंत्र: जय हनुमान हार्डवेयर, उर्वशी सिनेमा बेतिया, शंकर मोल्डंग वर्क, मिर्जा टोला बेतिया, श्री राम एग्रो एजेंसी, बेतिया
साड़ियां व कपड़े : चित्रलेखा शापिंग मॉल, लाल बाजार बेतिया, द रेमंड शॉप, लाल बाजार बेतिया, नाइन टू नाइन, लाल बाजार गरीबनाथ मंदिर के सामने बेतिया, पीताम्बरी साड़ी शोरूम, तीन मूर्ति चौक बेतिया, बहुरानी शॉपी, लाल बाजार, न्यू मधुबनी खादी केंद्र, शहीद चौक, जय माता दी गारमेंट कुटुंब शोरूम, शारदा इंटरप्राइजेज डोनियर शोरूम, शहीद पार्क चौक बेतिया, चंद्रहास वस्त्रालय, हिन्दी सिनेमा रोड रामनगर, खुशी गारमेंट्स, न्यू मार्केट रामनगर, आजाद साड़ी शो-रूम, हॉस्पिटल रोड बगहा बाजार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें