28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म

बेतिया : शौच करने गयी नाबालिग छात्रा का दो बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया. छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.छात्रा को मानपुल पुलिस नरकटियागंज से से बरामद कर न्यायालय में बयान दर्ज करवायी है. न्यायालय को दिये बयान में पीडि़ता ने बताया है कि उसके साथ लड्डू ने रेप किया […]

बेतिया : शौच करने गयी नाबालिग छात्रा का दो बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया. छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.छात्रा को मानपुल पुलिस नरकटियागंज से से बरामद कर न्यायालय में बयान दर्ज करवायी है. न्यायालय को दिये बयान में पीडि़ता ने बताया है कि उसके साथ लड्डू ने रेप किया था.
एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर मानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. दुष्कर्मी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा रात 10 बजे शौच करने के लिए घर से सरेह में गयी थी. तभी दो बाइक पर सवार लड्डू व एक अन्य ने उसे अपहृत कर लिया. रातभर उसे गन्ने की खेत में बंधक बनाकर रखा गया. लड्डू ने उससे दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी पड़िता को गोरखपुर ले गए. वहां से दूसरे दिन अपराधी उसे नरकटियागंज लेकर आए.
जहां एक दूसरा व्यक्ति आया. उसने लड़की का नाम पूछा तब तक लड़की बेहोश हो गयी. चार- पांच घंटे बाद लड़की को होश आया तो वहां मौजूद अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि चलों तुम्हे घर ले चल कर छोड़ देता हूं. लड़की वहां चिल्लाने लगी तो अज्ञात व्यक्ति फरार हो गया. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने लड़की से पूछताछ के बाद इसकी सूचना मानपुर पुलिस को दी. तब कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा विजय शंकर उपाध्याय वहां पहुंचे. लड़की को अपने कब्जे में ले लिया .
घर में घुस कर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास : बेतिया. कंगली थाना के एक गांव में महिला को अकेला पाकर घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया.
महिला के शोर मचाने पर उसके बेटा व पतोहू जब तक पहुंचते आरोपी फरार हो गया.इस बावत पीड़िता ने कंगली थाने में अपने रिश्तेदार लक्ष्मण साह के खिलाफ प्राथमिकी करायी है.
नरकटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके रिश्तेदार लक्ष्मण साह के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि वह अपने घर में अकेले सोयी हुई थी. तभी उसका रिश्तेदार लक्ष्मण साह दीवार फांद कर उसके घर में घुस गया. वह महिला के साथ बलात्कार का प्रयास करने लगा. महिला ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दी. दूसरे कमरे में सो रहे पुत्र व पोतूह जब तक मौके पर पहुंचे. अपने को घिरता देख दुष्कर्मी फरार हो गया.
बेतिया : दहेज की खातिर मटियरिया थाना के हौदा डुमरा गांव में गर्भवती महिला शजरुन खातून तथा चनपटिया थाना के मिश्रौली में मुन्नी खातून को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है. दोनों मामलों में दहेज प्रताड़ना की अलग- अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मटियरिया थाना में दर्ज प्राथमिकी में शजरुन ने अपने पति नूरशेद अंसारी ,देवर खुर्शेद अंसारी, ससुर फैयाज अंसारी, सास नजमा खातून व शोबायल अंसारी ने दहेज में 50 हजार रुपया की मांग करने का आरोप लगाया. दहेज की राशि शजरुन के परिजन पैसा नहीं दिए, तो उसके साथ आरोपियों की ओर से मारपीट की गयी व घर से निकाल दिया गया. वहीं चनपटिया थाना के मिश्रौली में मुन्नी खातून को दहेज के लिए मारपीट कर अधमरा कर देने के मामले में आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
थानाध्यक्ष ने बताया कि मुुन्नी की शिकायत पर उसके पति काशिम मियां, देवर असीन मियां, निखान मियां, मोनीब मियां , शैरुल खातून , नजमुद्दीन मियां के विरुद्ध केस दर्ज की गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें