पश्चिमी चंपारण : सेमरा के भैरोगंज थाना क्षेत्र के भैरोगंज गांव में आधी रात को मगरमच्छ देख लेने से ग्रामीण दहशत में आ गये. घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है. गांव के ही महेश्वर राम पानी पीने के लिए चापाकल पर रात 11 बजे जा रहे थे. तभी केदार राम के दरवाजे पर एक मगरमच्छ दिखाई दिया. मगरमच्छ देख कर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुन कर आसपास के महिला व पुरुष इकट्ठे हो गये. संयोग है कि मगरमच्छ से सिर्फ एक हाथ की दूरी पर ही ग्रामीण वीरेंद्र यादव खाट पर मच्छरदानी लगा कर गहरी नींद में सोये थे. उनको पता भी नहीं था कि उनकी खाट के समीप काल मंडरा रहा है. अगर समय से महेश्वर राम चापाकल पर नहीं आते, तो अनहोनी हो सकती थी.
लोगों की चहलकदमी की आहट से मगरमच्छ केदार राम के आंगन में चला गया. घंटों इधर-उधर घूमता रहा. कुछ समय बीतने के बाद वह दक्षिण की तरफ पानी में भाग गया. हालांकि, ग्रामीणों ने इसकी सूचना भैरोगंज पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. चिउटाहां रेंज को भी इसकी खबर दी गयी. खबर मिलने के बाद वन विभाग के लोग वहां पहुंचे. उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. वनकर्मियों के आने के पहले ही मगरमच्छ पानी में चला गया था. वार्ड सदस्य के पति वाल्मीकि शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों आयी बाढ़ के पानी के साथ बह कर मगरमच्छ आ गया है, जो गांव से दक्षिण गड्ढे में रह रहा है. फिलवक्त गांव के लोगों को सतर्क कर दिया गया है.