18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन झुलसे, किशोरी की मौत झुलसे दोनों बच्चों का इलाज

बेतिया : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चे व एक किशोरी आग से झुलस गये. जबकि इलाज के दौरान किशोरी की मौत एमजेके अस्पताल में मंगलवार की सुबह हो गयी. वही दोनों झुलसे बच्चों का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है. नौतन थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी उदय पांडेय […]

बेतिया : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चे व एक किशोरी आग से झुलस गये. जबकि इलाज के दौरान किशोरी की मौत एमजेके अस्पताल में मंगलवार की सुबह हो गयी. वही दोनों झुलसे बच्चों का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है.

नौतन थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी उदय पांडेय की 16 वर्षीय पुत्री रतनमाला कुमारी गैस से खाना बनाते समय कपड़े में आग पकड़ लेने से बुरी तरह झुलस गयी. परिजनों ने इलाज के लिए उसे एमजेके अस्पताल में लाया.
जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में अवध किशोर पटेल का पांच वर्षीय पुत्र सागर कुमार गरम पानी में गिर जाने से झुलस गया. जबकि बैरिया थाना क्षेत्र के बैरगनिया गांव निवासी कैलाश पटेल के पुत्र टिंकू कुमार गरम दूध में गिरने से झुलस गया. दोनों का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है.
टेंपो पलटने से पुत्र की मौत, पिता घायल : बेतिया/लौरिया. लौरिया अंचल क्षेत्र के सिकरहना नदी के समीप एक टेंपो पलट गया. इस दुर्घटना में पुत्र की मौत हो गयी और उस पर सवार उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पिता का इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है. लौरिया थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी पहनाम राम और उनके पुत्र मोतीचंद राम दोनों लौरिया से इलाज कराने के बाद टेंपो पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में टेंपो का संतुलन खो देने से वह पलट गया और इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए दोनों को बेतिया के एमजेके अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने पुत्र मोतीचंद राम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel