प्रदर्शन की सफलता को लेकर हुई किसान सभा की बैठक
चनपटिया : अखिल भारतीय किसान सभा की चनपटिया अंचल कमेटी की बैठक गोपालपुर में हुई. बैठक में निर्णय हुआ कि 9 अगस्त को बेतिया जिला पदाधिकारी के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में चनपटिया से एक हजार किसान भाग लेंगे. जिसमें बकूलहर मठ के पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने की जोरदार मांग की जायेगी.
प्रदर्शन में किसानों के कृषि कर्ज को माफ करने,स्वामीनाथन आयोग के अनुशंसाओं के आधार पर फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम तय करने ,डीजल अनुदान देने ,फसल बीमा का अविलंब भुगतान करने ,परचाधारियों पर से झूठे मुकदमे वापस लेने, ईंख का दाम 500 रुपये क्विंटल देने,वृद्ध किसानों को पांच हजार रुपये पेंशन देने,
राशन के बदले पैसे देने की केंद्र सरकार के प्रस्ताव वापस लेने की मांग की जायेगी. बैठक को बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव, जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव, अंचल सचिव मोहम्मद वहीद, जगरनाथ यादव, संजय पासवान, राजू बैठा,पंचायत समिति सदस्य अम्बिका पंडित, शम्भू आलोक, रामेश्वर महतो जंग बहादुर पासवान आदि ने सम्बोधित किया.
