Bihar News: मोतिहारी के हरसिद्धि से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. शादीशुदा लड़की हरसिद्धि बाजार के मोबाइल टावर पर चढ़ गई और जमकर हंगामा करने लगी. बताया जा रहा है कि पिछले साल ही हरसिद्धि के भारत गुप्ता ने अपनी बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम से की थी. लेकिन शादी के बाद वह ससुराल रहना मुनासिब नहीं समझी और लगातार मायके में ही वह रह रही थी.
लड़की बोली- ससुराल नहीं जाना चाहती
लड़की के मायके में ही रहने के कारण पारिवारिक और सामाजिक दबाव बढ़ रहा था, जिसके बाद आज भारत गुप्ता की बेटी टावर पर चढ़कर हंगामा करने लगी. इसकी सूचना जब हरसिद्धि थाना पुलिस को मिली तो पुलिस हरसिद्धि बाजार टावर के पास पहुंची. पुलिस की तरफ से लड़की को उतरवाने का प्रयास किया गया लेकिन लड़की टावर से उतरने को तैयार नहीं है. टावर से ही वह चिल्ला-चिल्लाकर बोल रही है कि वह सुसराल नहीं जाना चाहती और मरना चाहती है.
पुलिस लड़की को नीचे लाने के प्रयास में जुटी
दरअसल, पिछले दिन ही इस मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ससुराल वालों के द्वारा पंचायती भी किया गया था. लेकिन लड़की मायके छोड़कर अपने ससुराल जाने को तैयार नहीं है. लड़की टावर पर चढ़कर शोले फिल्म के वीरू की तरह टावर से ही मरने की बात कर रही है. पुलिस लगातार लड़की को टावर से उतरने की अपील कर रही है लेकिन लड़की मानने को तैयार नहीं है.
(मोतिहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)
Also Read: Bridge In Bihar: बिहार में यहां गंडक नदी पर बनेगा 3 लेन ब्रिज, इन जिलों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

