सीएम ने किया शिलान्यास
Advertisement
8़ 10 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन पावर सबस्टेशन
सीएम ने किया शिलान्यास वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत जिले के तीन पावर सब स्टेशनों को गुरुवार को शिलान्यास किया. इसमें ढाका प्रखंड के करमवा, केसरिया के रामपुर खजूरिया व मोतिहारी प्रखंड के […]
वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा
मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत जिले के तीन पावर सब स्टेशनों को गुरुवार को शिलान्यास किया. इसमें ढाका प्रखंड के करमवा, केसरिया के रामपुर खजूरिया व मोतिहारी प्रखंड के ध्रुव लखौरा पंचायत शामिल है. प्रत्येक पावर सब स्टेशन पर तीन करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. विदित हो कि जिले में 14 पावर सब स्टेशन प्रस्तावित हैं.
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने कांफ्रेंसिंग के बाद बताया कि समय पर सभी पावर सब स्टेशन चालू हो जाए, इसके लिए विभागीय कार्रवाई तेज कर दी गयी है.नौ के लिए भूमि की व्यवस्था हो गयी है जबकि 5 के लिए दो दिनों का समय अंचलाधिकारियों को दिया गया है.वीसी में विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे.
इन प्रखंडों के पंचायतों में है प्रस्तावित : अरेराज के नवादा, बनकटवा के मठिया भोपत, मेहसी के भुवाली डीह, मोतिहारी के सरसौला, छौड़ादानो के नरकटिया, फेनहारा के विशुनपुर, रामगढ़वा के पटनी, रक्सौल के पलनवा, संग्रामपुर के उंचीमधुबन व तेतरिया प्रखंड के पुनस में पावर सब स्टेशन प्रस्तावित है.
60 डिसमिल जमीन की होगी जरूरत: इन पावर सब स्टेशनों को स्थापित करने के लिए 60 डिसमिल जमीन की आवश्यकता होगी.अंचलाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को इस बाबत आवश्क हिदायतें दे दी गयी है और लक्ष्य के अनुकूल जमीन की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement