मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेल थाना में जब्त हजारों रूपये मूल्य की गुटखा रविवार को नष्ट किया गया. बेतिया रेल न्यायालय के आदेश के आलोक में जब्त 60 बैग गुटखा जला नष्ट की गयी. गुटखा नष्ट करने को लेकर कोर्ट से मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. दंडाधिकारी सह सदर सीओ चौधरी बसंत सिंह की देखरेख में गुटखा को जलाकर नष्ट किया गया. मौके पर रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद, एसआई बीएन सिंह सहित अन्य जवान मौजूद थे.
बताते चले कि अवैध रूप से तस्करी कर गोरखपुर से लाये गये गुटखा की खेप 18 मार्च 2016 को सूचना पर रेल पुलिस ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक से जब्त किया था. रेल एसआरपी के आदेश पर गुटखा की जब्ती करते हुए कार्रवाई में रेल पुलिस ने कांड संख्या 10/2016 दर्ज करते हुए गुटखा को जब्त कर लिया. जब्त गुटखा आर प्लस सेविंग ब्रांड की थी. जानकारी के मुताबिक गुटखा की खेप गोरखपुर से सवारी ट्रेन में बुक कर लायी गयी थी.