नप. बरसात पूर्व नालों की सफाई में लगेंगे 214 सफाई मजदूर व 33 जमादार
Advertisement
शहर में नालों की उड़ाही आज से
नप. बरसात पूर्व नालों की सफाई में लगेंगे 214 सफाई मजदूर व 33 जमादार कार्यपालक अधिकारी ने सभी सफाइकर्मियों को दिया निर्देश सूची में प्राथमिकता के आधार पर होगी बड़े नालों की सफाई मोतिहारी : नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में बरसात के समय जलजमाव की संभावित समस्याओं को देखते हुए नगर परिषद द्वारा बड़े […]
कार्यपालक अधिकारी ने सभी सफाइकर्मियों को दिया निर्देश
सूची में प्राथमिकता के आधार पर होगी बड़े नालों की सफाई
मोतिहारी : नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में बरसात के समय जलजमाव की संभावित समस्याओं को देखते हुए नगर परिषद द्वारा बड़े नालों को चिह्नित कर सफाई कार्य आरंभ किया गया है. इसको लेकर कार्यपालक अधिकारी ने सभी सफाईकर्मियों को सुबह में वार्ड व दस बजे के बाद मुख्य नालों की सफाई कार्य में लगने का निर्देश जारी किया है. सफाई कार्य में करीब 214 मजदूर, 33 वार्ड जमादार शामिल होंगे. बड़े नालों के बाद छोटे नालों की सफाई कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जायेगी. इसके लिए नाला मैन व दो लिफ्टी मशीन की खरीद की गयी है.
नाला मैन मशीन मोहल्लों के पतली नाली में कारगर साबित होगी, जिसका ट्रायल होना अभी बाकी है. स्वच्छता निरीक्षक निजाम हुसैन ने बताया कि बड़े नालों की सफाई के लिए शहर को दो भाग में बांटा गया है. एक झील का पूर्वी तथा दूसरा पश्चिमी स्टेशन क्षेत्र हिस्सा रखा गया है. पहले क्षेत्र के राधा सिकारिया नगर के बड़े नाले में सफाई कार्य आरंभ कर दिया गया है. शेष नालों की सफाई शीघ्र की जायेगी.
चिह्नित बड़े नाले
1. राधा सिकारिया-नकछेद टोला नाला
2. धर्मसमाज-मधुबन छावनी चौक नाला
3. मधुबन छावनी चौक-छतौनी पथा नाला
4. ज्ञानबाबू चौक-जानपुल चौक नाला
5. गायत्री मंदिर चौक-स्टेशन नाला
6. गायत्री मंदिर चौक-सदर अस्पताल नाला
7. बंजरिया पुराना ब्लॉक-रघुनाथपुर नाला
सफाई मजदूर व संसाधनों की स्थिति
वार्ड जमादार की संख्या-33,सफाईकर्मी- 154
प्रधान पथ सफाई कर्मी-54
जेसीबी-2, तेल खपत-6 ली0/घंटा
ट्रैक्टर-6, तेल खपत-प्रतिदिन 30 ली.
मैजिक-14, तेल खपत -साप्ताहित 210 ली.
बाबकॉट-4, तेल खपत-50 ली./दिन
सेक्शन मशीन-2, तेल खपत-60 ली./दिन
नाला मैन व दो लिफ्टीन मशीन का प्रयोग शेष
बरसात के पूर्व नगर परिषद क्षेत्र के सभी बड़े व छोटे नालों की सफाई का निर्देश जारी किया गया है. सफाई कार्य निर्धारित अवधि में पूरा हो इसके लिए कार्य आरंभ भी किया गया है. कार्य में लापरवाही बरतने पर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
हरवीर सिंह गौतम
इओ, नप मोतिहारी
मच्छररोधी दवा का छिड़काव
नगर परिषद क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग मशीन से दवा छिड़काव आरंभ किया गया है. प्रतिदिन दो मशीन से वार्ड क्रमानुसार गली-मोहल्लों में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement