मोतिहारी : छतौनी के हवाई अड्डा चौक से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप सोमवार की सुबह पकड़ी गयी. विभिन्न कंपनियों की शराब उजले रंग की बोलेरो पर लोड थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हवाई अड्डा चौक के पास चौकसी बढ़ा दी. पुलिस को देख कारोबारी बोलेरो को छोड़ फरार हो गये. पुलिस ने बोलेरो की जांच की, तो उसमें शराब का कार्टन था.
छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि कारोबारी को चिह्नित किया जा रहा है. बोलेरो का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी52पी/3319 है. रजिस्ट्रेशन नंबर का सत्यापन कर गाड़ी मालिक का पता लगाया जायेगा. जब्त अंग्रेजी शराब में रॉयल चैलेंज कंपनी का 72 व रॉयल स्टेग का 32 कार्टन है.