13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम चुनाव के लिए कोषांगों का गठन

-17 कोषांगों के लिए प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त मोतिहारीः लोकसभा चुनाव-2014 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कई कोषांगों का गठन किया है. विभिन्न कोषांगों का प्रभार अलग-अलग पदाधिकारियों को दी गयी है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी स्थापना उप समाहत्र्ता सत्येंद्र कुमार मिश्र को बनाया गया है. […]

-17 कोषांगों के लिए प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

मोतिहारीः लोकसभा चुनाव-2014 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कई कोषांगों का गठन किया है. विभिन्न कोषांगों का प्रभार अलग-अलग पदाधिकारियों को दी गयी है.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी स्थापना उप समाहत्र्ता सत्येंद्र कुमार मिश्र को बनाया गया है. वहीं, माइक्रो ऑब्जर्वर कोषांग के प्रभारी विकास शाखा के रवि शंकर शर्मा को बनाया गया है. जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी मो मुस्ताक को सामग्री कोषांग तथा जिला सामान्य शाखा के पदाधिकारी मोहम्मद महमुद आलम को मतपत्र कोषांग का प्रभारी, एनइपी निदेशक सर्व नारायण यादव को इवीएम कोषांग का प्रभारी, आइसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार को डिजिटल कैमरा कोषांग का प्रभारी तथा जिला राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार को कम्यूनिकेशन प्लान/हेल्पलाइन एवं नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है.

उपयुक्त सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी के रूप में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) उदय कृष्ण होंगे. वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी मो अफजारूल रहमान को वाहन कोषांग, वरीय उप समाहर्ता रवि शंकर शर्मा को व्यय एवं लेखा कोषांग, जिला जन संपर्क पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद को मीडिया कोषांग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार को एसवीइइपी कोषांग, कोषागार पदाधिकारी राकेश कुमार को वज्र गृह कोषांग, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सदन लाल जमादार को कर्मचारी कल्याण कोषांग का प्रभारी बनाया गया है. इन कोषांगों का वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त अनिल चौधरी बनाये गये हैं.

इधर आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था कोषांग का प्रभार विशेष कार्य पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र को दिया गया है. जिला जन शिकायत पदाधिकारी अनिल कुमार को केंद्रीय अर्धसैनिक बल कोषांग तथा उप समाहर्ता नजारत विजयंत को प्रेक्षक कोषांग तथा जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्र को कंप्यूटराइजनेशन/ लाइव वीडियो/एसएमएस कोषांग का प्रभार दिया गया है. उक्त कोषांगों को वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता भरत कुमार दूबे बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel