23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरक बना नप कार्यालय शहर में गंदगी का अंबार

आंदोलन. तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे कर्मचारी कर्मियों ने परिसर में फेंके मांस के टुकड़े दुर्गंध से आसपास के दुकानदारों ने बंद की अपनी दुकानें परिसर में किया धरना-प्रदर्शन, बंद रहा कार्यालय मोतिहारी : नगर परिषद के अनुबंधित सफाई कर्मियों की हड़ताल शुक्रवार को जारी रही. तीसरे दिन की हड़ताल में आक्रोशित कर्मियों ने […]

आंदोलन. तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे कर्मचारी

कर्मियों ने परिसर में फेंके मांस के टुकड़े
दुर्गंध से आसपास के दुकानदारों ने बंद की अपनी दुकानें
परिसर में किया धरना-प्रदर्शन, बंद रहा कार्यालय
मोतिहारी : नगर परिषद के अनुबंधित सफाई कर्मियों की हड़ताल शुक्रवार को जारी रही. तीसरे दिन की हड़ताल में आक्रोशित कर्मियों ने नप कार्यालय परिसर में मुर्गा के अवशिष्ट को रख गंदगी फैलायी. इससे निकल रही दुर्गंध के कारण आसपास के दुकानदारों को भी दुकान बंद करनी पड़ी.
ऐसे शहर की साफ-सफाई कार्य ठप रही. वहीं कर्मियों ने कार्यालय का काम ठप रखा. पूरे दिन कार्यालय में ताला लटका रहा. इस दौरान बिहार राज्य निकाय कर्मचारी महासंघ से संबद्ध स्थानीय नगर परिषद कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मियों ने कार्यालय मुख्य गेट को जाम कर धरना-प्रदर्शन किया. एनजीओ के हस्तांतरण के विरोध में अनुबंध सफाई कर्मियों ने जितेंद्र नाथ शर्मा की अध्यक्षता में धरना दिया.
कर्मचारी नेता विष्णुदेव प्रसाद यादव एवं भाग्यनारायण चौधरी ने कहा कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा अनुबंध कर्मियों की मांगों को लेकर समझौता नहीं करते हैं, तो कर्मियों के सहयोग में आंदोलन को मजबूर होकर उतरना पड़ेगा. वक्ताओं ने नप के स्थायी कर्मियों से भी आंदोलन में सहयोग देने की अपील की. साथ ही अनुबंध कर्मियों के वापस नहीं लिये जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. मौके पर आनंद कुमार, विजय मली, विकी राम, प्रीतम राम, मो. शमीम, मिथलेश, विरेन्द्र मली, श्रवण राम उपस्थित थे.
कूड़े से पटा शहर : नप कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर में चारों तरफ कचरे का अंबार लगा है. मीना बाजार सहित मुख्य पथ में मधुबन छावनी चौक, कॉपरेटिव बैक समीप आदि जगहों पर कचरे का अंबार लगा है. जगह-जगह लगी कचड़ा की अंबार से शहर नरक बन गयी है. अगर हड़ताल पर विचार नही हुआ तो आये दिन फैल रही गंदगी एवं-कचरे से संक्रमण जैसी बीमारी फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
तीसरे दिन भी नप प्रशासन ने नहीं ली सुधि: कर्मियों की हड़ताल से कार्यालय सहित शहर की साफ-सफाई व्यवस्था ठप है. बावजूद इसके तीसरे दिन भी नप प्रशासन ने सुधि तक नहीं ली. कर्मी अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी अपनी मांगों को लेकर कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किये. वहीं कार्यरत स्थायी कर्मी कार्यालय के आसपास इधर-उधर भटकते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें