छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे मनरेगा कर्मी
Advertisement
मोहम्मद तुफैल अहमद खां व 15 लोगों पर आरोप
छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे मनरेगा कर्मी अरेराज : प्रखंड के मनरेगा कार्यालय की छत गिरने से बाल-बाल बच्चे रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मी. चटिया बड़हरवा पंचायत के रोजगार सेवक अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 11 बजे जैसे ही मनरेगा कार्यालय में जरूरी कागजात लेने के लिए पहुंचा कि अलमारी खोलने से […]
अरेराज : प्रखंड के मनरेगा कार्यालय की छत गिरने से बाल-बाल बच्चे रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मी. चटिया बड़हरवा पंचायत के रोजगार सेवक अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 11 बजे जैसे ही मनरेगा कार्यालय में जरूरी कागजात लेने के लिए पहुंचा कि अलमारी खोलने से पहले कार्यालय के छत से बड़ा सा दो चपरा गिरा. जिससे डर के मैं बाहर भागा.
मनरेगा जेइ नितेश कुमार तिवारी ने बताया कि रोज की भांति आज भी सभी कर्मी अपना दैनिक कार्य कर रहे थे तभी छत का प्लास्टर गिरा और सभी कर्मी और लोग भागने लगे. संयोगवश मनरेगा पीओ अपनी कर्सी पर नही बैठे थे नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता. क्योंकि छत का मोटा प्लास्टर उनकी कुरसी के ठीक सामने गिरा है. प्रभारी बीडीओ सह सीओ रघुनाथ तिवारी ने बताया कि पूर्व में ही भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा प्रखंड भवन को अमान्य घोषित कर दिया गया है, जिसको लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नये भवन में शिफ्ट में लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है. निर्देश मिलते ही पर्यटन भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement