कार्यक्रम की सफलता को ले हुई समीक्षा बैठक
Advertisement
26 को 55 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह
कार्यक्रम की सफलता को ले हुई समीक्षा बैठक मोतिहारी : नगदाहां सेवा समिति के तत्वावधान में 55 कन्याओं के सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर बरियारपुर में रविवार को मनोज पासवान के आवास पर बैठक आयोजित की गयी. सामूहिक विवाह की तिथि 26 फरवरी को निर्धारित है. अध्यक्षता पंडित चंद्रकिशोर मिश्रा ने किया. बैठक को […]
मोतिहारी : नगदाहां सेवा समिति के तत्वावधान में 55 कन्याओं के सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर बरियारपुर में रविवार को मनोज पासवान के आवास पर बैठक आयोजित की गयी. सामूहिक विवाह की तिथि 26 फरवरी को निर्धारित है. अध्यक्षता पंडित चंद्रकिशोर मिश्रा ने किया.
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुन्ना गिरि ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए स्थल का चयन जिला होमगार्ड मैदान का किया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन समिति विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पांच विभूतियों को सम्मानित करेगी. ऐसे लोगों के नामों की घोषणा भी शीघ्र कर दी जायेगी. बैठक में डा अजय वर्मा, रविनारायण राय, डा ओमप्रकाश, प्रो कर्मात्मा पाण्डेय, डा खुर्शीद अजीत, धर्मवीर प्रसाद, पूर्व प्राचार्य शशिकला, गोपालजी मिश्रा, सुरेश सहनी, विनोद श्रीवास्तव, अमरेंद्र सिंह, मासूम अली, सरफराज अहमद आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement