18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं बना खाना, भूखी रहीं 80 छात्राएं

बगहा/हरनाटांड : बगहा प्रखंड दो स्थित हरनाटांड़ में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोमवार को गैस नहीं रहने के कारण खाना नहीं बना. इससे 80 छात्राओं को दोपहर तीन बजे तक भूखा रहना पड़ा. वार्डन से लेकर संचालक तक खाना नहीं बनने के लिए एक दूसरे को दोष देते रहे. जब छात्राओं को भूख […]

बगहा/हरनाटांड : बगहा प्रखंड दो स्थित हरनाटांड़ में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोमवार को गैस नहीं रहने के कारण खाना नहीं बना. इससे 80 छात्राओं को दोपहर तीन बजे तक भूखा रहना पड़ा. वार्डन से लेकर संचालक तक खाना नहीं बनने के लिए एक दूसरे को दोष देते रहे. जब छात्राओं को भूख बरदाश्त नहीं हुई, तो उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम धर्मेंद्र कुमार को फोन पर दी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. एसडीएम के निर्देश पर बगहा दो बीडीओ अशोक कुमार मामले की जांच के लिए हरनाटांड पहुंचे. बीडीओ के पहुंचने के बाद वार्डेन ने गैस मंगायी और खाना बनना शुरू हुआ. हालांकि, विद्यालय में

नहीं बना खाना
आपातकाल के लिए दस हजार रुपये हमेशा रहता है. वार्डेन ने उस पैसे से रसोई गैस मंगाना वाजिब नहीं समझा, जिसके कारण छात्राएं भूखी रह गयीं.
जांच में गायब मिले संचालक
एसडीएम के आदेश पर बगहा दो के बीडीओ अशोक कुमार जब कस्तूरबा बालिका विद्यालय पहुंचे, तो संचालक केदार प्रसाद रजक वहां नहीं थे. बीडीओ के पूछने पर रसोइया ने बताया कि गैस रविवार की रात में ही खत्म हो गयी थी. वार्डेन सुनीता कुमारी ने सुबह भी गैस का इंतजाम नहीं किया. इस संबंध में वार्डेन का कहना था कि रसोई गैस प्राइवेट दुकान से खरीदी जाती है. दुकानदार का 12 हजार रुपये बकाया है. उसने गैस देना बंद कर दिया है. जब इसकी सूचना संचालक को दी गयी, तो संचालक ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
वार्डन एवं संचालक के वेतन पर रोक
एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गैस नहीं मंगाने व छात्राओं को भूखे रखना एक गंभीर मामला है. इसकी जांच करायी जा रही है. तत्काल वार्डेन सुनीता कुमारी व संचालक केदार प्रसाद के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. बीडीओ के जांच के क्रम में विद्यालय से शिक्षिका सोना कुमारी व आकांक्षा कुमारी अनुपस्थित पायी गयीं. दोनों शिक्षिकाओं का भी वेतन रोक दिया गया है. लेखापाल पुरुषोत्तम कुमार की भूमिका भी संदेहास्पद है. उनसे भी पूछताछ की जायेगी.
हरनाटांड़ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का मामला
बीडीओ के पहुंचने पर बना खाना
वार्डेन व विद्यालय संचालक का वेतन रोका
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel