18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोढवा प्लाइ फैक्टरी में आग 40 लाख का नुकसान

फैक्टरी के आसपास के पांच ग्रामीणों के घर भी जले जिला मुख्यालय से पहुंचीं दमकल की छह गाड़ियां आग लगने के कारण का नहीं चल सका है पता मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के गोढवा स्थित श्रीराम प्लाइ इण्डट्रीज में आग लग गयी. आग की लपटे से आसपास के पांच घर भी जल गये. इस घटना […]

फैक्टरी के आसपास के पांच ग्रामीणों के घर भी जले

जिला मुख्यालय से पहुंचीं दमकल की छह गाड़ियां
आग लगने के कारण का नहीं चल सका है पता
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के गोढवा स्थित श्रीराम प्लाइ इण्डट्रीज में आग लग गयी. आग की लपटे से आसपास के पांच घर भी जल गये. इस घटना में करीब 40 लाख की सम्पत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है. घटना सोमवार सुबह करीब तीन बजे के आसपास की है. घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से दमकल की छह गाड़िया पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. प्लाइ फैक्ट्री गोढवा के नरेंद्र कुमार जायसवाल की है. उन्होंने बताया कि आगलगी में 30 से 40 लाख की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है.
नरेंद्र कुमार जायसवाल के अनुसार, प्लाइ फैक्ट्री में मजदूरों के लिए अगल कमरा बना हुआ है. सभी मजदूर अपने कमरे में सो रहे थे. अचानक फैक्ट्री से आग की लपटे उठने लगी. मजदूरों ने कमरे से बाहर निकल देखा तो आग चारों तरफ से पकड़ लिया था. उन्होंने ने घटना की सूचना देने के साथ शोर मचा ग्रामीणों को बुलाया. वहां पहुंचा तो फैक्ट्री धुधु कर जल रहा था. आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसको बुझाने की साहस किसे ने नहीं की. आग की चिंगारी उड़ कर चंद्रीका साह, कारी पटेल, राजेंद प्रसाद, अदालत साह व रघुवार महतो के झोपड़ीनुमा घर को अपने आगोश में ले लिया. देखते ही देखते उनका भी घर सहित लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी. इधर सोमवार की सुबह सीओ बसंत कुमार चौधरी व राजस्व कर्मचारी उमेश कुमार सिंह ने पहुंच घटना स्थल का जायजा लेते हुए क्षति का आकलन किया. बताया कि आगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है.
तीन आरोपित गिरफ्तार : मोतिहारी . मुफस्सिल पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि मछहां के भोला साह, चौधुर साह व वीरेंद्र साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में दारोगा मनोज कुमार सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel