आमसभा. व्यवसायियों से ऑनलाइन निबंधन का चैंबर ने किया आह्वान
Advertisement
नोटबंदी के बाद बैंकों की भूमिका असंतोषजनक
आमसभा. व्यवसायियों से ऑनलाइन निबंधन का चैंबर ने किया आह्वान मोतिहारी : नोटबंदी के बाद बैंकों की भूमिका असंतोषजनक रही है. लिंक का फेल होना, एटीएम का सही ढ़ंग से काम न करना, बैंकों से भुगतान प्रक्रिया व नगद रहित लेन-देन पर शुल्क काटे जाने से व्यवसायियों को परेशानी हुई. उक्त बातें मोतिहारी चैम्बर ऑफ […]
मोतिहारी : नोटबंदी के बाद बैंकों की भूमिका असंतोषजनक रही है. लिंक का फेल होना, एटीएम का सही ढ़ंग से काम न करना, बैंकों से भुगतान प्रक्रिया व नगद रहित लेन-देन पर शुल्क काटे जाने से व्यवसायियों को परेशानी हुई. उक्त बातें मोतिहारी चैम्बर ऑफ कामर्स के वार्षिक आमसभा में उभरकर आयी. कार्यक्रम का आयोजन शहर छतौनी स्थित शीतल होटल में किया गया था.
इस दौरान श्रम अनुज्ञा के संदर्भ में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हैदर अली ने जानकारी दी. श्री अली ने कहा कि जो प्रतिष्ठान पूर्व से निबंधित है वे एक प्रपत्र भरकर अनुज्ञा की छायाप्रति विभाग को जमा कराये और गैर निबंधित प्रतिष्ठान शीघ्र ऑन लाईन आवेदन दे ताकि निबंधित किया जा सके. इस सत्र का संचालन हेमंत कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान महासचिव अंकुर कुमार ने नौ माह के कार्यकलापों का प्रतिवेदन दिया. कोषाध्यक्ष डा विवेक गौरव ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा किया गया.
नये सत्र के लिए हुआ चुनाव : निर्वाचन पदाधिकारी विरेंद्र जालान ने संजीव रंजन कुमार व मनीष कुमार के सहयोग से सत्र 2017-18 हेतु नयी कमेटी का गठन कराया. इसमें अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ज्वेलर्स, महासचिव डा विवेक गौरव, उपाध्यक्ष अमरनाथ साहु व रवि केजरीवाल, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, महासचिव रामभजन को सर्वसम्मति से बनाया गया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर सुधीर अग्रवाल, अनुपम जायसवाल, प्रशांत अग्रवाल, लक्ष्मण प्रसाद, सुरेश चंद्र, रोहित शाह, कृष्णा राजगढ़िया, तारिक अनवर, विनोद कुमार सहित भारी संख्या में शहर के व्यवसायी थे. इस क्रम में नवमनोनीत अध्यक्ष जितेंद्र स्वर्णकार ने कहा कि चैम्बर अपनी सेवा व सबों के सहयोग के बल नई मुकाम हासिल करेगा.
जितेंद्र बने नये सत्र के लिए अध्यक्ष
चैंबर ऑफ काॅमर्स के चुनाव का संचालन करते संस्थापक अध्यक्ष विरेंद्र जालान व अन्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement