10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता लेंगे मानव शृंखला में भाग

रक्सौल : सरकार की महत्वकांक्षी योजना मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रखंड की आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी मानव श्रृंखला में भाग लेंगी. इसकी जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. शरतचन्द्र शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा मध निषेध दिवस 21 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला में आशा स्वास्थ्यकर्ता भी शामिल होंगी. इसके […]

रक्सौल : सरकार की महत्वकांक्षी योजना मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रखंड की आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी मानव श्रृंखला में भाग लेंगी. इसकी जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. शरतचन्द्र शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा मध निषेध दिवस 21 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला में आशा स्वास्थ्यकर्ता भी शामिल होंगी. इसके लिए आशा को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर घुम कर मध निषेध के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दें.

साथ ही मध निषेध से होने वाले लाभ के बारे में भी उन्हें बताएं. उन्होंने कहा कि आगाम 21 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला के बारे में लोगों को जागरूक करे. ताकि मानव श्रृंखला में अधिक-से-अधिका लोग भाग ले सके व इसे पूर्णत: सफल बनाया जा सके. उन्होंने ने आगे बताया कि आशा को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने पोषक क्षेत्र में घुमकर वैसे लोगों कि सूची तैयार करे जो उस मानव श्रृंखला में भाग लेंगे व उसकी सूची पीएचसी में सुपूर्द करें. डॉ.

शर्मा ने आगे बताया कि उसी सूची के आधार पर मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले लोगों का मोनीटरींग कि जाएगी. ताकि लोगों को मानव श्रृंखला के लिए जागरूक रखा जा सके. साथ ही उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने आगे बताया कि आशा को उस काम किसी प्रकार की लापरवाही न वरतने कि भी बात कही गई है. सनद रहे कि प्रखंड में लगभग 148 आशा स्वास्थ्यकर्ता कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें