मोतिहारी : नकदी रहित लेन-देन एवं वित्तिय साक्षरता मिशन के तहत सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मंगलवार को गोपाल साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों के स्वागत गान से शुरू हुआ. उसके बाद जिला अग्रणी प्रबंधक रामानंद भारती द्वारा नकदी रहित लेन-देन एवं वितिय साक्षरता के विभिन्न विकल्पों पर विस्तृत चर्चा की गयी.
कार्यक्रम में वरीय प्रबंधक अमीत कुमार गुप्ता ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी द्वारा नगदी सहित लेन-देन के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षक से लेकर छात्र काफी उत्साहित एवं सक्रिय भागीदारी को लेकर नकदी रहित लेन-देन के विभिन्न विकल्पों एवं तकनीकी पहलुओं को जानने की कोशिश की.
इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने उनके समस्याओं का समाधान किया. इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा नकदी रहित लेन-देन पर क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अग्रणी बैंक द्वारा सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मदन प्रसाद ने की, जबकि संचालन सुशील कुमार तिवारी ने की.