11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 डिग्री तक लुढ़का पारा, ठंड से सभी परेशान

कनकनी के कारण घरों से निकलना हुआ मुश्किल रक्सौल : शनिवार को निकली धूप से मिली हल्की राहत के बाद पुन: शनिवार की रात से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. रक्सौल व इसके आसपास के इलाके में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके कारण लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो […]

कनकनी के कारण घरों से निकलना हुआ मुश्किल

रक्सौल : शनिवार को निकली धूप से मिली हल्की राहत के बाद पुन: शनिवार की रात से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. रक्सौल व इसके आसपास के इलाके में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके कारण लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. नतीजन बाजारों से भीड़ गायब है. अधिक जरूरत होने पर ही लोग घर से निकल रहे है. रविवार को कामकाजी दिन नहीं होने के कारण अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोग अलाव तांपते दिखे. हालांकि अभी तक नगर परिषद‍् के द्वारा सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था शहर में नहीं करायी गयी है. जिसके कारण दैनिक मजदूरों, रिक्सा चालको व अन्य लोगों को परेशानी हो रही है.
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद‍् से कनकनी भरी ठंड से बचाव के लिए विभिन्न चौक-चौराहो पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की गयी है. रविवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली. रविवार को रक्सौल व इसके आस-पास के इलाके में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम पुर्वानुमान की माने तो आने वाले दिनों में लगातार मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा. ऐसे में लोगों की परेशानी कम होती नही दिख रही है.
स्कूलो को बंद कराने की मांग : बढ़ती ठंड को देखते हुए स्थानीय समाजसेवियो और अभिभावको ने स्कूलो को बंद कराने की मांग की है. अभिभावक भैरव कुमार, संतोष गुप्ता, राजन कुमार, राजू गुप्ता, अनिश गुप्ता, विवेक कुमार, रौशन कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य का कहना था कि ठंड में सबसे अधिक परेशानी बच्चो को हो रही है. जिन्हे सुबह-सुबह स्कूल के लिए तैयार करने में काफी दिक्कत हो रही है. सड़क पर जिस तरह से पछुआ हवा चल रही है. इससे भी बच्चो को काफी परेशानी है. ऐसे में स्कूल बंद होने चाहिए.
कुहासे से वाहनचालकों की बढ़ी परेशानी : ठंड और पछुआ हवा के बीच सुबह के समय पड़ रही कुंहासे के कारण वाहन चालको को काफी परेशानी हो रही है. कोहरे को देखते हुए ट्रेनो का संचालन पटाखा सिग्नल से कराया जा रहा है. रविवार को रक्सौल व इसके आस-पास के इलाके में कुंहासे के कारण एनएच पर विजिविलिटी काफी कम थी. जानकारो की माने तो इस तरह की परिस्थिति में गाड़ी को धीमे गति से डीपर और लाइट जला कर चलाना चाहिए.
कंबल में भी परेशान कर रही है ठंड
छौड़ादानो . कई दिनों से चल रहे तेज पछुआ हवा के कारण गर्म कपड़ो में भी लोगों को ठण्ड से निजात नही मिल रही है. शीतलहर से आम जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. कड़ाके की ठंड में लोग अपने घरों में दुबके रहना ही ज्यादा मुनासिब समझ रहें हैं. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर भी खासा असर पड़ा है.
बाजारों में भी लगभग सन्नाटा सा छाया है. हालांकि, ऊनी कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel