11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीसी टी-20 क्रिकेट मुकाबला का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बांका ने जीता

बांका की टीम को 5 विकेट से जीत घोषित कर दिया गया.

बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झामा मैदान परिसर में गुरुवार को बीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 11वां सीजन का दुसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सीएसए चंदन एवं एसके 11 बांका के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन जेएमटी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर दीपक कुमार भगत उर्फ बट्टू भगत एवं अक्षत ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मृणाल चंदन उर्फ लड्डू भगत ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया. वहीं अतिथि को बीसीसी के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार साह एवं प्रवक्ता रंजीत भारती ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. चांदन की टीम ने टॉस जीता कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 246 रन बनाये. जिसका पीछा करते हुए बांका की टीम ने 16 ओवर 5 बॉल में 5 विकेट खोकर 249 रन बना लिये. जिस पर बांका की टीम को 5 विकेट से जीत घोषित कर दिया गया. साथ ही साथ बांका की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस मुकाबले में बांका टीम के अभिनव गोलू को 39 बॉल में 111 रन बनने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया. जिसे अतिथियों के अलावे संरक्षक उमा दीदी, प्रो मनोज सिंह, रालोमो नेता शैलेंद्र कुमार मंटू, टैक्स अध्यक्ष धर्मवीर प्रसाद, प्रमोद यादव, राजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के अलावे सदस्य कन्हैया कुमार, प्रवीण कुमार आदि के द्वारा मेडल एवं 500 रुपया का चेक देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कमेंट्री पूर्व क्रिकेटर संतोष भगत एवं अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार साह के द्वारा किया गया. वहीं अंपायरिंग कंचन सिंह एवं मुस्तफा के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel