10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों के पास लगा जाम, छूटे पसीने

कहीं-कहीं पुलिस भी लोगों के सामने दिखी विवश मोतिहारी : बैंक में जाओ तो छूट रहे पसीना. शहर की सड़कों से गुजरे तो जमा का झाम. करें तो क्या करे और जाये तो किधर से जाये. यह सवाल बैंक में जाने और जाम में फंसे लोग कह रहे है. शनिवार को शहर के प्रधान पथ, […]

कहीं-कहीं पुलिस भी लोगों के सामने दिखी विवश

मोतिहारी : बैंक में जाओ तो छूट रहे पसीना. शहर की सड़कों से गुजरे तो जमा का झाम. करें तो क्या करे और जाये तो किधर से जाये. यह सवाल बैंक में जाने और जाम में फंसे लोग कह रहे है. शनिवार को शहर के प्रधान पथ, गांधी चौक से मधुबन छावनी चौक, बैंक रोड में जाम की स्थिति शाम तक बनी रही. जाम का कारण गांव व शहर से बैंकों में रूपये निकालने आये लोगों द्वारा बाइक व अन्य वाहन खड़ा करने के कारण रही. प्रधान पथ में नाका एक, बाटा दुकान, बड़ी मस्जिद, पानी टंकी के पास विभिन्न बैंकों की शाखा है. इसके अलावे मधुबन छावनी चौक से बैंक रोड में आधे दर्जन बैंक की शाखाएं है.
इन बैंकों के पास ग्राहकों द्वारा बाइक सड़क पर खड़ी करने के कारण जाम लगी रही.
पुलिस भी विवश दिख रही थी. गाड़ी लॉक तो हटाये कैसे? अगर किसी को सड़क पर रोकने से मना किया तो घर में शादी, बीमार बच्चे के लिए रूपये की जरूरी बता लोग गिड़गिड़ाते रहे. इसी तरह अस्पताल रोड में डाक्टरों से मरीज को दिखाने आये लोग सड़कों पर वाहन खड़ी कर दे रहे है, जिसके कारण रोज-ब-रोज जाम लगी रही है. इसे लोग अब जाम भी कहने लगे है.
लोगों ने बताये सुझाव: वाहन को प्रधान पथ में ले जाने के बजाय नगर परिषद के पास बने पार्किंग स्थल में पार्किंग हो. गांधी चौक के विनय कुमार, छावनी चौक से नसीम अख्तर, अशोक कुमार आदि कहते है कि छावनी चौक से प्रखंड कार्यालय की ओर जानेवाली पथ होकर छतौनी जाने वाले वाहनों को बने ट्रॉफिक बना निकाला जाये. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार कहते है कि जाम की समस्या से निजात के लिए जवानों की संख्या बढ़ायी जायेगी. आम लोगों के स्वयं भी ट्रैफिक नियम का पालन करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें