मोतिहारी : शहर के कचहरी चौक स्थित शमसुल होदा की दवा दुकान पर रंगदारों ने हमला कर दिया. दवा व्यवसायी के साथ मारपीट की. वहीं दुकान से हजारों रुपये लूट लिये. घटना रविवार सुबह करीब 10:30 बजे की है. घायल व्यवसायी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.घटना को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि दवा की दुकान पर बैठा था.इस दौरान तुरकौलिया मजुराहां के मो फिरोज, मो कुदूश,अफरोज, मो इसराफिल, राजा आलम, बाबर अली व मो दिलशेर ने पहंुच रंगदारी मांगी.विरोध करने पर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की,उसके बाद चाकू से मार घायल कर दिया.उसने गले से सोने की चेन व 22 हजार कैश छीनने का आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच-पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यहां बताते चले कि दवा व्यवसायी भी मजूराहां के रहने वाले है.