राहत. एक सप्ताह से बंद इंटरनेट सेवा बुधवार की दोपहर के बाद शुरू
Advertisement
आपत्तिजनक मैसेज करने से बचें
राहत. एक सप्ताह से बंद इंटरनेट सेवा बुधवार की दोपहर के बाद शुरू निगरानी के लिए राज्य व जिलास्तर पर टीम गठित मैसेज फॉरवाॅर्ड करते ही हो जाएंगे चिह्नित होगी गिरफ्तारी,भेजे जाएंगे जेल मोतिहारी : करीब एक सप्ताह से बंद इंटरनेट सेवा बुधवार की दोपहर के बाद से जिले में शुरू हो गयी है.सेवा शुरू […]
निगरानी के लिए राज्य व जिलास्तर पर टीम गठित
मैसेज फॉरवाॅर्ड करते ही हो जाएंगे चिह्नित
होगी गिरफ्तारी,भेजे जाएंगे जेल
मोतिहारी : करीब एक सप्ताह से बंद इंटरनेट सेवा बुधवार की दोपहर के बाद से जिले में शुरू हो गयी है.सेवा शुरू होने के साथ ही एक तरफ जहां व्हाट्सअप व फेसबुक का प्रयोग करने व सूचनाओं का आदान प्रदान करने का काम शुरू हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ आपत्तिजनक मैसेज लिखने व उसे फोरवार्ड करने वाले लोगों को निगरानी शुरू हो गयी है.राज्य व जिला स्तर पर इसके लिए निगरानी टीम गठित की गयी है और वैसे लोगों को पहले चिन्हित करने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है
जो आपत्तिजनक मैसेज भेजकर अफवाह फैलाने का काम करते हैं..इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि सुगौली व तुरकौलिया में बीते दिनों दो गुटों के बीच हुए तनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.फेसबुक व व्हाट्सअप के माध्यम से असमाजिक तत्व आपत्तिजनक व भ्रामक संदेश देते हैं जिससे समाज गुमराह तो होता ही है साथ ही अफवाहें भी फैलती है.ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अपनी पूरी तैयारी की है और मोनेटरिंग टीम गठित कर कार्रवाई कर रही है.
यहां बतादें कि सुगौली व तुरकौलिया की घटना को ले प्रशासन द्वारा नेट सेवाएं बंद कर दी गयी थीं जिससे पूरी तरह से फेसबुक व व्हाटशैप सेवा ठप हो गयी थी.इन सेवाओं के ठप होने से अफवाह फैलाने की मंशा रखने वाले तत्वों की मंशा पर पानी फिर गया था और प्रशासनिक मुस्तैदी से सब कुछ धीरे-धीरे समान्य हो गया.
मोतिहारी ़ जिले के तुरकौलिया और सुगौली में दो गुटों के बीच घटित घटना तो अब सामान्य हो चली है. लोग पुरानी बातें भूल अपने काम में लग गये हैं. लेकिन इन घटनाओं से अन्य क्षेत्रों में अंदरूनी तनाव को ले विशेष शाखा बिहार पटना के पुलिस अधीक्षक ने अलर्ट किया है.
पूर्वी चंपारण के डीएम और एसपी को लिखे पत्र में सतर्क किया गया है कि एक गुट और दूसरे गुट के बाहुल्यता वाले क्षेत्र में विशेष निगरानी व सतर्कता की जरूरत है. आशंका व्यक्त की गयी है कि दोनों गुट के असामाजिक तत्व विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं. घटना के बाद जारी पत्र में विशुनपुरवा, बंगरा, नौवाडीह, धनई, कैथवलिया, बंदी टोला, लाल परसा, बेलइट आदि गांव व आस-पास प्रशासनिक सतर्कता व सुरक्षात्मक कार्रवाई की सलाह दी गयी है.
इधर पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा बिहार ने सुगौली घटना में शामिल दोनों गुट के 26 संदिग्धों की सूची एसपी-डीएम को भेजते हुए छानबीन व सत्यापन के साथ कानून सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम अनुपम कुमार और एसपी जितेंद्र राणा ने सुगौली में निषेधाज्ञा जारी रखते हुए जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में संबंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सूचना संग्रह के साथ कार्रवाई का निर्देश दिया है.
मोतिहारी जिले के तुरकौलिया और सुगौली में दो गुटों के बीच घटित घटना तो अब सामान्य हो चली है. लोग पुरानी बातें भूल अपने काम में लग गये हैं. लेकिन इन घटनाओं से अन्य क्षेत्रों में अंदरूनी तनाव को ले विशेष शाखा बिहार पटना के पुलिस अधीक्षक ने अलर्ट किया है.
पूर्वी चंपारण के डीएम और एसपी को लिखे पत्र में सतर्क किया गया है कि एक गुट और दूसरे गुट के बाहुल्यता वाले क्षेत्र में विशेष निगरानी व सतर्कता की जरूरत है. आशंका व्यक्त की गयी है कि दोनों गुट के असामाजिक तत्व विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं.
घटना के बाद जारी पत्र में विशुनपुरवा, बंगरा, नौवाडीह, धनई, कैथवलिया, बंदी टोला, लाल परसा, बेलइट आदि गांव व आस-पास प्रशासनिक सतर्कता व सुरक्षात्मक कार्रवाई की सलाह दी गयी है. इधर पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा बिहार ने सुगौली घटना में शामिल दोनों गुट के 26 संदिग्धों की सूची एसपी-डीएम को भेजते हुए छानबीन व सत्यापन के साथ कानून सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया है.
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम अनुपम कुमार और एसपी जितेंद्र राणा ने सुगौली में निषेधाज्ञा जारी रखते हुए जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में संबंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सूचना संग्रह के साथ कार्रवाई का निर्देश दिया है.
विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक ने दिये कई निर्देश
संवेदनशील स्थानों पर निगरानी व सतर्कता की जरूरत
सुगौली घटना के बाद आठ गांवों पर पुलिस की नजर
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज
बाइक से टीम का फ्लैग मार्च
सुगौली : दो गुटों के बीच झड़प के छठे दिन अर्द्ध सैनिक बलों की बाइकर्स टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया. वरीय एडीएम सुधीर कुमार के निर्देश पर चार जोन में अर्द्ध सैनिक बलों की टीम गठित कर भेजा गया है. इसको शरारती तत्वों एवं उपद्रवियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. अर्द्ध सैनिक बलों की टीम को नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में गश्त लगाते देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement