18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनुमान मंदिर के पुजारी की हत्या

रोष. महमदा गांव की घटना, एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे लोग दो जगहों पर दुर्गापूजा का आयोजन बना कारण आवेदन देने को लेकर हुई हाथापाई पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के महमदा हनुमान मंदिर के पुजारी अनूप दास की शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना की […]

रोष. महमदा गांव की घटना, एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे लोग

दो जगहों पर दुर्गापूजा का आयोजन बना कारण
आवेदन देने को लेकर हुई हाथापाई
पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के महमदा हनुमान मंदिर के पुजारी अनूप दास की शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर अंत:परीक्षण सदर अस्पताल मोतिहारी में कराया और शव को परिजन के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि करीब तीन वर्ष पूर्व कोईरगावा निवासी स्व रामदत राय का 65 वर्षीय पुत्र अनूप दास महमदा हनुमान मंदिर पर रह कर पूजा करने लगे. इनके आने के बाद मंदिर के विकास के साथ सभी अवसरों पर धार्मिक अनुष्ठान होना आरंभ हुआ. इस वर्ष उक्त स्थान पर धूमधाम से दुर्गापूजा का भी आयोजन किया गया था.
जबकि पूजा का विरोध पड़ोसी गांव बनबीरवा के लोगों के द्वारा किया गया था. मामला राजनीति से प्रेरित होकर दोनों गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इधर शुक्रवार की रात पुजारी की हत्या कर दी गयी. घटना का पता गांव के लोगों को तब लगी जब शनिवार की सुबह एक व्यक्ति मंदिर के पास आये तो देखा कि पुजारी खून से लथपथा मृत मंदिर के मुख्य द्वार पर पड़ा है. देखने से स्पष्ट था कि सोये अवस्था में गर्दन को काट कर हत्या कर दी गयी है.
बगल में कमंडल, हारमोनियम आदि सभी सामान बिखरे पड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही कई गांव सहित पुजारी के गृह गांव के लोग पहुंच गये लेकिन बगल के गांव बनबीरवा के लोग नहीं पहुंचे. पुजारी के भाई योगेंद्र राय, भावो कलावती देवी, भतीजी पूनम व बहन सहित सभी लोग एसपी को बुलाने की मांग पर डटे रहे. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने काफी समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पूर्व मुखिया व सरपंच पति में हुई हाथापाई: घटना के बाद थाना पुलिस द्वारा आवेदन की मांग पर लोगों ने आवेदन लिखकर थानाध्यक्ष को दे रही रहे थे. पड़ोसी पंचायत के पूर्व मुखिया ने लोगों से आवेदन छीन कर फाड़ दिया. इस दौरान उन्होंने पंचायत के सरपंच पति के साथ हाथापाई भी की.
पीपराकोठी के महमदा में पुजारी की हत्या के बाद देखने को उमड़ी भीड़़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel