पुलिस पर किया हमला
Advertisement
सिपाही को घायल कर कोर्ट से भागे दो कैदी
पुलिस पर किया हमला न्यायालय परिसर में कार्यरत पुलिस कर्मियों ने धर दबोचा पेशी के लिये आये थे न्यायालय दोनों कैदी हैं बेतिया के घायल आरक्षी इलाजरत मोतिहारी : पेशी के लिए न्यायालय में लाये गये दो कैदियों ने पुलिस के एक जवान को मार-पीट कर भागने का प्रयास किया लेकिन घायल जवान के चिल्लाहट […]
न्यायालय परिसर में कार्यरत पुलिस कर्मियों ने धर दबोचा
पेशी के लिये आये थे न्यायालय
दोनों कैदी हैं बेतिया के
घायल आरक्षी इलाजरत
मोतिहारी : पेशी के लिए न्यायालय में लाये गये दो कैदियों ने पुलिस के एक जवान को मार-पीट कर भागने का प्रयास किया लेकिन घायल जवान के चिल्लाहट पर न्यायालय में मौजूद पुलिस कर्मियों ने दौड़ कर उन दोनों कैदियों को पकड़ा. दोनों कैदियों को जेल भेज दिया गया. इधर घायल पुलिस के जवान को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. घायल पुलिस के जवान उमेश सिंह ने नगर थाना में इन कैदियों के विरूऋ एक प्राथमिकी दर्ज कराया है. नगर थाना में दिये गये आवेदन मे आरक्षी सिंह ने कहा कि दोपहर बाद एडीजे-11 में पेशी के लिए पप्पू कुमार पांडेय सुगौली थाना शिकारपुर जिला बेतिया को ला रहा था. न्यायालय के बरामदे में खड़ा थे.
कैदी अपने सगे -संबंधियों से बाते कर रहे थे. थोड़ी देर बाद भागने की नियत से सभी लोगों ने मिल कर हमला कर दिया. और मेरे नाक पर मार दिया, जिससे खून गिरने लगा. इतने में उनके सगे -संबंधी भी मारने लगे, और ये दोनों कैदी हथकड़ी खोलने लगे, इतने में चिल्लाया तो अगल-बगल में तैनात पुलिस कर्मी दौड़ कर आये और उन दोनों कैदियों को धर दबोचा. बाद में उनके सगे-संबंधी भी भाग खड़े हुए. पुन: उन दोनों कैदियों को जेल भेज दिया गया.
इधर आरक्षी उमेश कुमार सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने छोड़ दिया एवं परिवारवालों पर सरकार कार्य में बाधा डालने तथा अपराधियों के भागने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement