चौकसी. कवलपुर व तुरकौलिया चौक पुलिस छावनी में तब्दील, जांच शुरू
Advertisement
तुरकौलिया में स्थिति होने लगी सामान्य
चौकसी. कवलपुर व तुरकौलिया चौक पुलिस छावनी में तब्दील, जांच शुरू अधिकारी भ्रमण के साथ तुरकौलिया में कर रहे कैंप मोतिहारी-अरेराज पथ में सामान्य हुआ वाहन परिचालन मोतिहारी/तुरकौलिया : वलपुर(तुरकौलिया) के पास सड़क किनारे लाइट तोड़ने की घटना के बाद तोड़-फोड़ व जाम को ले दो गुटों के बीच बुधवार को उत्पन्न तनाव की स्थिति […]
अधिकारी भ्रमण के साथ तुरकौलिया में कर रहे कैंप
मोतिहारी-अरेराज पथ में सामान्य हुआ वाहन परिचालन
मोतिहारी/तुरकौलिया : वलपुर(तुरकौलिया) के पास सड़क किनारे लाइट तोड़ने की घटना के बाद तोड़-फोड़ व जाम को ले दो गुटों के बीच बुधवार को उत्पन्न तनाव की स्थिति तेजी से सामान्य होने लगी है. जहां कल सड़के जगह-जगह जाम थी वहां गुरूवार को वाहनों का परिचालन सामान्य ढ़ंग से हो रहा था.
तुरकौलिया व कवलपुर चौक पुलिस छावनी में तब्दील था. बालगंगा के पास वाहनों की सघन तलाशी, कवलपुर से तुरकौलिया तक की अधिकांश दुकानें बंद रही, जिसके कारण 144 का डर बताया गया है. वैसे डीएम अनुपम कुमार ने कहा कि लोगों को दुकान खोलने से कोई रोक नहीं है. ध्यान रखना है कि एक जगह भीड़ न हो.
इधर बालगंगा के पास डीटीओ रवि कुमार, एमबीआइ श्री राव, रघुनाथपुर ओपी प्रभारी श्री शुक्ला स्वयं वाहन की जांच कर रहे थे. पेट्रोलिंग के साथ कवलपुर चौक पर एएसपी अभियान राजीव कुमार, रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार, दारोगा संजीव कुमार, तुरकौलिया थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार जवानों के साथ तैनात थे. वहीं तुरकौलिया चौक पर एसडीओ रजनीश लाल, मुख्यालय डीएसपी गौरीशंकर प्रसाद, सदर डीएसपी पंकज रावत विसर्जन को ले रणनीति तैयार कर रहे थे.
वहीं स्थानीय समिति के अध्यक्ष शंभू प्रसाद व अन्य सदस्यों ने बताया कि शांतिपूर्ण विसर्जन होगा और जुलूस में ज्यादा लोग नहीं होंगे. इधर शांति व्यवस्था को ले एसपी जितेंद्र राणा संवेदनशील क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की खोज में सहयोगियों के साथ छापेमारी कर रहे थे. पूरी रात एडीजे गुप्तेश्वर पांडेय, आइजी सुनिल कुमार, डीआइजी गोपाल प्रसाद, डीएम अनुपम कुमार, एसपी जितेंद्र राणा व एक दर्जन से अधिक थानों की पुलिस कैंप करने के साथ भ्रमणशील रही, जिसके कारण स्थिति तेजी से सामान्य हुई है.
आज भी लागू रहेगी 144
तुरकौलिया व आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार को भी 144 लागू रहेगी. सदर एसडीओ रजनीश लाल ने बताया कि नियमानुसार विसर्जन होगा. लोग दुकान खोले लेकिन ज्यादा भीड़ न हो इसका ख्याल रहे. चौक-चौराहों पर बेवजह जमावड़ा नहीं होगा.
बंद रही अधिकांश दुकानें लोग जुटे शांति की ओर
तुरकौलिया थाना में डीआइजी, डीएम के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा करते एडीजी गुप्तेश्वार पांडेय व तुरकौलिया चौक पर गश्त लगाते एसएसबी के जवान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement