रक्सौल : शहर के अहिरवा टोला स्थित छठिया घाट रेलवे पुल के पास से कस्टम की टीम ने 30 किलो चरस बरामद किया है. चरस को 60 पैकेट में रखा गया था. बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन करोड़ रुपये बतायी जाती है. चरस को तस्कर नेपाल से तस्करी कर भारतीय इलाके में ला रहे थे. इसी दौरान शुक्रवार साढ़े छह बजे छापेमारी कर चरस
Advertisement
रक्सौल में तीन करोड़ की चरस बरामद
रक्सौल : शहर के अहिरवा टोला स्थित छठिया घाट रेलवे पुल के पास से कस्टम की टीम ने 30 किलो चरस बरामद किया है. चरस को 60 पैकेट में रखा गया था. बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन करोड़ रुपये बतायी जाती है. चरस को तस्कर नेपाल से तस्करी कर भारतीय इलाके में […]
रक्सौल में तीन
को बरामद किया गया.
कस्टम के सहायक आयुक्त आरके सिंह ने शनिवार को बताया कि टीम को सूचना मिली कि चरस की एक बड़ी खेप नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली है. इसके बाद कस्टम रक्सौल के अधिकारियों को अलर्ट पर कर दिया गया. सूचना के आधार पर इलाके में टीम रवाना कर दी गयी. इसी क्रम में छठिया घाट पुल के पास झाड़ी में एक बैग में छुपा कर रखे गये चरस को बरामद किया गया. चरस कुल 60 पैकेट में रखे गये थे, जिसका वजन 30 किलो है.
अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है. श्री सिंह ने बताया कि पिछले पांच सालों में यह सबसे बड़ी बरामदगी है. उन्होंने बताया कि मामले में केस संख्या 30/2016 दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय इस गिरोह को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, ताकि मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लग सके.
यह थे टीम में
चरस बरामद करने के लिए गयी टीम में अधीक्षक आरके ठाकुर, आरके श्रीवास्तव, आरएन पाठक, अफताब आलम, इंस्पेक्टर संजय कुमार, पवन कुमार, भरत कुमार, अभिषेक कमल, एसबी सिंह, फारुख रहमान, हवलदार सदन कुमार मधुकर, सुरेश कुमार शामिल थे.
कस्टम की टीम ने अहिरवा टोला से की जब्ती
छठिया घाट रेलवे पुल के पास 60 पैकेट में रखी गयी थी 30 किलो चरस
नेपाल से तस्करी कर भारत में
लाये थे तस्कर
पांच सालों में चरस बरामदगी की सबसे बड़ी कार्रवाई
कस्टम को मिली सूचना पर
हुई छापेमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement