दुस्साहस. बंजरिया के सिसवा अमवा टोला की है घटना
Advertisement
एक भाई के शरीर में लगायी आग, दो को फरसा मारा
दुस्साहस. बंजरिया के सिसवा अमवा टोला की है घटना तीनों भाइयों का अस्पताल में चल रहा इलाज बांस पर झूलने के दौरान बच्ची ने कर दिया शौच दहशत फैलाने के िलए हवाई फायरिंग का आरोप मोतिहारी : बंजरिया के सिसवा अमवा टोला में वीरेंद्र यादव को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. वहीं उसके भाई […]
तीनों भाइयों का अस्पताल में चल रहा इलाज
बांस पर झूलने के दौरान बच्ची ने कर दिया शौच
दहशत फैलाने के िलए हवाई फायरिंग का आरोप
मोतिहारी : बंजरिया के सिसवा अमवा टोला में वीरेंद्र यादव को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. वहीं उसके भाई महंगू यादव व राजवंशी यादव को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. विवाद साधारण सी बात पर शुरू हुई, जो हिंसक रूप ले लिया. घटना शनिवार सुबह की बतायी जा रही है. घटना के बाद हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की, उसके बाद घर में घुसकर 20 हजार नकद सहित करीब एक लाख की सम्पत्ति लूट ली. केस करने पर तीनों भाईयों को मौत के घाट उतारने की धमकी दी गयी. हमलावरों के जाने पर घायलों को परिजन सदर अस्पताल लेकर पहंुचे.
घटना को लेकर महंगू यादव ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने ग्रामीण भोला यादव, रामदेनी यादव, लगन यादव, रामजी यादव,कलावती देवी व छठ्ठु यादव को आरोपित किया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए बंजरिया थाना भेजा जायेगा.
घायल महंगू पासवान ने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था. तीन वर्षीय पुत्री मधु कुमारी घर के सामने बांस पर झूला झूल रही थी. इस दौरान उसने शौच कर दिया. इसको लेकर उक्त सभी आरोपी गाली गलौज करने लगे.विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. भाई वीरेंद्र यादव बचाने आया तो उसके शरीर पर केरोसिन छिड़क आग लगा दिया. उसका शरीर आग से बूरी तरह झुलस गया. वहीं भाई राजवंशी यादव को मारपीट कर अधमरू करने के बाद घर में घुस कर लूटपाट की.
उसने आरोप लगाया है कि आरोपी दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. बंजरिया थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement