10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकारों का होगा मूल्यांकन

निर्णय दैनिक कार्य का देना होगा समय के साथ लेखा-जोखा, प्रत्येक दिन देना होगा 10 किसानों को सुझाव टास्क बीएओ व को-ऑडिनेटर करेगे अनुमोदन मोतिहारी : कृषि कार्य के लिए पंचायत में तैनात किसान सलाहकार के प्रत्येक दिन के कार्य का मूल्यांकन होगा. किसान सलाहकार अपने कार्य का लेखा-जोखा प्रपत्र में देंगे. जिसकी जिला स्तर […]

निर्णय दैनिक कार्य का देना होगा समय के साथ लेखा-जोखा, प्रत्येक दिन देना होगा 10 किसानों को सुझाव टास्क

बीएओ व को-ऑडिनेटर करेगे अनुमोदन
मोतिहारी : कृषि कार्य के लिए पंचायत में तैनात किसान सलाहकार के प्रत्येक दिन के कार्य का मूल्यांकन होगा. किसान सलाहकार अपने कार्य का लेखा-जोखा प्रपत्र में देंगे. जिसकी जिला स्तर पर मूल्यांकन कर रिपोर्ट विभाग को भेजी जायेगी. चालू रबी सीजन से किसान सलाहकार को दैनिक कार्य रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश विभाग ने दिया है. इसके लिए जिला स्तर पर 17 अक्तूबर को आयोजित रबी कर्मशाला में किसान सलाहकार को प्रपत्र उपलब्ध करा दिये जायेंगे. विभागीय निर्देश के आलोक में किसान सलाहकार को प्रत्येक दिन कम से कम दस किसानों को सुझाव देने होगा.
जिसकी रिपोर्ट किसान सलाहकार प्रपत्र में किसान के नाम, पत्ता सहित मोबाइल नंबर के साथ अंकित करेगे. माह में एक किसान सलाहकार को तीन सौ किसानों को दिये गये सुझाव का व्यौरा प्रपत्र तैयार कर जिला को भेजना सुनिश्चित करना होगा.
प्रपत्र में तैयार रिपोर्ट पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित पंचायत के को-ऑडिनेटर फॉरवाडिंग की अनुसंशा करेगे. खराब परफॉमेंस पर किसान सलाहकार पर अग्रतर कार्रवाई भी हो सकती है. जानकारी देते हुए डीएओं डॉ. ओमकार नाथ सिंह ने बताया कि रबी की जिला स्तरीय कर्मशाला को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बुधवार को रबी कर्मशाली की तैयारी बैठक जिला कृषि कार्यालय में हुयी. जिसमें कृषि यांत्रिकरण के लक्ष्य सहित अन्य तैयारियों पर चर्चा हुयी.
जानकारी देते हुए को-ऑडिनेटर दीपक कुमार ने बताया कि जिला कार्यालय से रजिस्ट्रशन नही कराने वाले यंत्र विक्रेताओं को दो दिन के भीतर पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया है. मौके पर कृषि को-ऑडिनेटर धर्मेन्द्र कुमार, नन्दकिशोर कुमार, अनिल सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें