मोतिहारी : प्रभात खबर अखबार का शापिंग फेस्टिबल आफर शुरू हो गया है. फेस्टिबल में शामिल जितने भी आउटलेट्स है, उसमें 200 की खरीदारी कर आप ईनाम जीत सकते हैं. यह फेस्टिबल एक माह तक चलेगी. शहर स्थित हमारे आउटलेट्स हैं.
Advertisement
200 रुपये की खरीदारी पर पायें इनाम
मोतिहारी : प्रभात खबर अखबार का शापिंग फेस्टिबल आफर शुरू हो गया है. फेस्टिबल में शामिल जितने भी आउटलेट्स है, उसमें 200 की खरीदारी कर आप ईनाम जीत सकते हैं. यह फेस्टिबल एक माह तक चलेगी. शहर स्थित हमारे आउटलेट्स हैं. यमुना प्रसाद कृष्ण कुमार ज्वेलर्स : मेन रोड स्थित सोने-चांदी एवं ब्रांडेड डायमंड की […]
यमुना प्रसाद कृष्ण कुमार ज्वेलर्स : मेन रोड स्थित सोने-चांदी एवं ब्रांडेड डायमंड की प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है. यहां सोने-चांदी के जेवर के लेटेस्ट डिजाईन उपलब्ध है. प्रो अमित कुमार ने कहा कि शुद्धता ही उनकी पूंजी है.
युगातंर प्रेस एवं प्रकाशन : शहर स्थित यह कार्ड छपाई एवं खरीदारी की प्रसिद्ध दुकान है. यहां हर रेंज व हर तरह के कार्ड, स्टेशनरी उचित दर पर मिलते हैं. साथ ही यहां से मुहर भी बनवाया जा सकता है.
उत्सव : मेन रोड स्थित यह प्रतिष्ठान शूटिंग-सटिंग एवं ड्रेस मेटरियल के बेहतरीन कलेक्शन के लिए जाना जाता है. साथ ही यहां आकर्षक डिजाईन की साडि़यों के बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध है.
लिबर्टी शो रूम: गांधी चौक स्थित लिबर्टी शो रूम शहर की शान बना हुआ है. यहां लिबर्टी कंपनी के लेटेस्ट डिजाईन के आकर्षक फुटबेयर उचित दर पर मिलेंगे.
अनिल कुमार सुधीर कुमार : विश्वसनीयता एवं शुद्धता का प्रतीक है भारत पेट्रोलियम का यह पंप. शुद्धता के कारण यह पंप कई वर्षों से शहरवासियों का लोकप्रिय पंप बना हुआ है.
ड्यिूक : मेन रोड स्थित इस प्रतिष्ठान में ड्यिूक कंपनी के सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध है. पर्व के अवसर पर ड्यिूक के बेहतरीन कलेक्शन मंगाये गये हैं.
आलोक रेडिमेड : मेन रोड स्थित यह दुकान रेडिमेड गारमेंटस पसंदीदा बना हुआ है. यहां जेंटस वियर, लेडिज वियर एवं किड्स वियर के ढेरो डिजाइन उचित दर पर मिलते हैं.
शिवम सर्विस सेंटर : शुद्धता का प्रतीक है यह पेट्रोल पंप. प्रो विकास कुमार ने कहा कि शुद्धता ही उनके प्रतिष्ठान की पूंजी है. पंपकर्मियों के मधुर व्यवहार के कारण यह ग्राहकों का पसंदीदा बना हुआ है.
शापिंग सिटी : नाका नं.एक के पीछे स्थित यह रेडिमेड गारमेंट का स्मार्ट शो रूम है. यहां लेटेस्ट डिजाइन के जेंटस वियर, लेडिज वियर व किड्स वियर उचित दर पर मिलते हैं. प्रो विकास कुमार ने कहा कि विश्वसनीयता ही उनकी पूंजी है.
महादेवी ज्वेलर्स : हेनरी बाजार स्थित इस प्रतिष्ठान में सोने-चांदी के गहनों के ढेरों डिजाइन उचित मूल्य पर मिलते हैं. साथ ही यहां कई ब्रांडेड कंपनियों के डायमंड बिकते हैं.
सम्राट : बलुआ चौक स्थित यह मिठाई की प्रसिद्ध दुकान है. साथ ही सम्राट फैमिली रेस्टोरेंट का शुभ उद्घाटन गुरुवार को होने जा रहा है. यहां लजीज व्यंजनों का अपार संगम खाने को मिलेगा.
न्यू हाईटेक मोबाइल : गांधी चौक स्थित यह मोबाइल का मल्टी ब्रांड शो रूम है. यहां सैमसंग, एपल, ओपो, जीवनी, नोकिया कंपनियों सहित लावा, माइक्रोमैक्स, जेन, कार्बन आदि कंपनियों के मोबाइल उचित दर पर मिलते हैं.
वी के टाईल्स एण्ड पेंट्स : बैंक रोड स्थित टाईल्स की यह प्रसिद्ध दुकान है. यहां टाईल्स के ढेरो डिजाइन व कलेक्शन उपलब्ध है. प्रो विकास कुमार जायसवाल ने कहा कि कम दाम में बेहतर क्वालिटी मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है.
विश्वराज स्टील एंड क्राकरी : गांजा चौक स्थित स्टील के बर्तन की बेहतरीन दुकान है. यहां किचेन से संबंधित सारे प्रोडक्ट उचित मूल्य पर मिलते हैं.
मोन्टो कार्लो : बैंक रोड स्थित यह मोन्टो कार्लो की एकमात्र शो रूम है. यहां मोन्टो कार्लो के सारे प्रोडक्ट उचित दर पर मिलते हैं. प्रो बादल कुमार ने कहा कि पर्व के अवसर पर लेटेस्ट डिजाईन के गारमेंट उपलब्ध है.
स्काईडज इंटरनेट : मिस्कॉट स्थित इस प्रतिष्ठान में 299 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट सर्विस उपलब्ध है. फेसबुक, ब्हाटस्प व यूटूब के लिए बेहतर है.
हिंदुस्तान ट्रेडिंग : ब्रांडेड कंपनियों के नल, पाईप, टाईल्स आदि की खरीदारी करना चाहते हैं तो ज्ञानबाबू चौक स्थित यह दुकान आपके लिए उपयुक्त है. प्रो आनंद कुमार जायसवाल ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है.
राज शादी कार्ड : नाका नंबर एक के पीछे इस प्रतिष्ठान में शादी कार्ड का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. यहां हर रेंज व हर डिजाइन के शादी कार्ड मिलते हैं. प्रो राजकिशोर ने कहा कि कम दाम में बेहतर कार्ड मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है.
रेहान शादी कार्ड : नाका नंबर एक के पीछे स्थित यह प्रतिष्ठान में मुस्लिम ग्राहकों की पसंदीदा दुकान बनी हुई है. यहां से मुस्लिम कार्ड, कलैंडर व झोला की खरीदारी व छपाई करायी जा सकती है.
जानिए, कैसे मिलेगा उपहार
‘प्रभात खबर शापिंग फेस्टिवल’ के तहत उपहार पाने के लिए आपको कम से कम हमारे चुनिंदा दुकानों से 200 रुपये की शापिंग करनी होगी़ उपहार जीतने के लिए ग्राहक व्हाट्सएप या मैसेज कर सकते हैं. प्रतिदिन लक्की विजेता का नाम अखबार में प्रकाशित होगा़ हमारी सभी चुनिंदा दुकानों का अलग-अलग कोड है. जहां खरीदारी के बाद आप मैसेज करेंगे. एसएमएस करने के लिए मैसेज में PKSF स्पेस दुकान का नंबर स्पेस ग्राहक अपना नाम लिखेंगे और इसे 5676774 पर भेज देंगे़ व्हाट्सएप करने के लिए ग्राहक अपना नाम#दुकान का नंबर#बिल नंबर लिखकर 8228089900 पर मैसेज कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement