23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यदेवगंज में सोमनाथ मंदिर का होगा दीदार

बक्सर : नगर के सत्यदेव मिल के पास मां दुर्गा इस बार सोमनाथ मंदिन के प्रमुख द्वार में अपने भक्तों को दर्शन देंगी़ जय मां भवानी पूजा समिति के सदस्य पंडाल एवं मूर्ति को तैयार करने में जुट गये है़ं पंडाल व मूर्ति को कारीगरों ने रात दिन एक कर अंतिम रूप देने में जुटे […]

बक्सर : नगर के सत्यदेव मिल के पास मां दुर्गा इस बार सोमनाथ मंदिन के प्रमुख द्वार में अपने भक्तों को दर्शन देंगी़ जय मां भवानी पूजा समिति के सदस्य पंडाल एवं मूर्ति को तैयार करने में जुट गये है़ं पंडाल व मूर्ति को कारीगरों ने रात दिन एक कर अंतिम रूप देने में जुटे हैं.मूर्ति मदन पाल एवं पंडाल मिलन प्रधान बंगाल के कारीगर पूरा करने के लिए अपने टीम के साथ लगे हुए है़ं

वहीं, इस बार पंडाल की विशेषत यह है कि इंटर की छात्रा रीना राज ने अपने शरीर पर कलश स्थापना किया है, उसे देखने के लिए दूर-दूर लोग आ रहे है़ं माता की आकर्षक मूर्ति को झरनों के बीच दर्शाते हुए बनाया गया है, जो अपने आप में अलौकिक होगा़ जय मां भवानी पूजा समिति 1999 से ही लगातार इस जगह पर पूजा करा रही है़ पंडाल के आकर्षक साज सज्जा के लिए लाइट, साउंड व डेकोरेशन की व्यवस्था उत्तरप्रदेश के बलिया की एजेंसी को सौंपा गया है़

सोमनाथ मंदिर के प्रमुख द्वार में होगा माता का दर्शन: जय मां भवानी पूजा समिति सत्यदेव मिल के पास पूजा कराती है़ इस साल पंडाल का निर्माण सोमनाथ मंदिर के प्रमुख द्वारा का किया जा रहा है़ बंगाल के कारीगर मिलन प्रधान की टीम पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटी है. वहीं, मूर्ति निर्माण बंगाल के कारीगर मदन पाल की टीम कर रही है़ विशाल बनी माता की मूर्ति को झरना के बीच दर्शाया जा रहा है़
पंडाल निर्माण में होगा खर्च : पूजा समिति ने पंडाल को भव्य संरचना तैयार किया है़ पंडाल बनाने में लगभग करीब तीन लाख रुपये का खर्च होने का अनुमान है़ वहीं, मूर्ति में लगभग एक लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है़
समिति के लोग : समिति के अध्यक्ष सचिन राय, सचिव रविशंकर प्रसाद, निर्मल गुप्ता, राकेश सिंह, श्याम लाल अग्रवाल, सोनू राय है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें