27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने बंदी को सफल बनाने के लिए ट्रैक पर लगाया था बम

30 सितंबर को 24 घंटे नक्सली बंदी का था एलान रेलवे में हाइ अलर्ट था जारी समस्तीपुर मंडल से सभी आरपीएफ थाना को दिया गया था सख्ती का निर्देश मोतिहारी : रक्सौल-दरभंगा रेल खंड के घोड़ासहन स्टेशन होम सिग्नल से सटे आइइडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाने की घटना में नक्सली संगठन के हाथ होने से […]

30 सितंबर को 24 घंटे नक्सली बंदी का था एलान

रेलवे में हाइ अलर्ट था जारी
समस्तीपुर मंडल से सभी आरपीएफ थाना को दिया गया था सख्ती का निर्देश
मोतिहारी : रक्सौल-दरभंगा रेल खंड के घोड़ासहन स्टेशन होम सिग्नल से सटे आइइडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाने की घटना में नक्सली संगठन के हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. 30 सितंबर को 24 घंटे की माओवादी बंदी के दौरान आइइडी प्लांट किये जाने से इस बात को बल मिल रहा है. बिहार एवं झारखंड में माओवादी संगठन के 24 घंटे की बंदी को लेकर रेलवे में पहले ही अलर्ट का निर्देश जारी था. इसकी सूचना समस्तीपुर कंट्रोल से सभी आरपीएफ थाना को दी गयी थी. जिसमें रेलखंड पर नक्सली हमले की आशंका को लेकर सभी आरपीएफ थाना को अलर्ट रहने के साथ रेल पटरी एवं पुल-पुलिया की निगरानी करने का निर्देश दिया गया था.
इसी बीच माओवादी बंदी के दौरान रेल खंड पर कूकर बम प्लांट की घटना नक्सली हमले की ओर इशारा कर रहा है. घटना की जांच एजेंसी रेल पुलिस का शक भी नक्सली संगठन पर है. हालांकि जीआरपी व अन्य सुरक्षा एजेंसियां इसके साथ ही घटना के अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. मोबाइल टावर डंप करा कर आइइडी लगाने वालों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं आइइडी के नमूने भी जांच के लिए एफएसएल भेजने की तैयारी चल रही है. रेल एसपी बीएन झा ने बताया कि घटना के संबंध में असमाजिक तत्व के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है.
अन्य एजेंसियों से लिया जा रहा सहयोग: रेल पुलिस ने घटना से जुड़े उग्रवादी संगठन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. घटना में किस संगठन या अपराधिक तत्व का हाथ है, इसका अभी पता नहीं चल सका है. रेल एसपी ने बताया कि अनुसंधान में अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है.
रेलखंड पर बढ़ायी गयी गश्त : घोड़ासहन स्टेशन से सटी पुल संख्या-19 पर आइइडी प्लांट की घटना के बाद रक्सौल-दरभंगा रेलखंड की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रेल एसपी ने बताया कि रेलखंड पर लगातार नजर रखने एवं सघन पेट्रोलिंग का निर्देश रेल थाना को दिया गया है.
घटनास्थल से एक प्रेशर कुकर, दस मीटर पतला तांबा का तार, 250 ग्राम मिट‍्टीनुमा चीज, प्लास्टिक का दो छोटा बोरा आदि बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें