19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खैरी माल में खुली मंडी

हर्ष. कृषि कारोबार कंपनी सिंजेता ने िकया विकसित पीपरा के खैरीमाल में सब्जी मंडी को ग्रामीणों को समर्पित करते राधामोहन सिंह ़ पीपरा : थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम खैरी माल में नवनिर्मित शेड युक्त आदर्श सब्जी मंडी का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने फीता काट कर किया. इसी क्रम […]

हर्ष. कृषि कारोबार कंपनी सिंजेता ने िकया विकसित

पीपरा के खैरीमाल में सब्जी मंडी को ग्रामीणों को समर्पित करते राधामोहन सिंह ़
पीपरा : थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम खैरी माल में नवनिर्मित शेड युक्त आदर्श सब्जी मंडी का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने फीता काट कर किया. इसी क्रम में मंत्री ने कहा कि कृषि कारोबार कंपनी सिंजेता ने अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम आई क्लीन के अंतर्गत इस परिसर को विकसित किया है. श्री सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किसानों ग्रामीणों से आग्रह किये कि साफ-सफाई की आदतों को बेहतर अभ्यास में रखे. स्वच्छता में ही स्वास्थ्य पनपता है, और इंसान हमेशा प्रसन्न रहता है. इससे गंदगी व बीमारियां भी दूर रहती है.
उन्होंने कहा कि आप सभी इस स्वच्छता पर ध्यान देते हुए साफ सफाई रखने का आदत डाले इसी क्रम में सिंजेता कंपनी के चेयर मैन प्रकाश आप्ते ने कहा कि किसानों के लिए हमारी प्रतिबद्धता स्थायी है. हमे हर्ष है कि अपने आई क्लीन कार्यक्रम के जरिए यहां के किसानों व उनके परिवारों की सेवा का अवसर हमें मिला. बाजार में कंपनी द्वारा पंच सोलर लाइट लगायी गयी है. यहां पुरुषों तथा महिलाओं के लिए अलग-अलग दो शौचालय निर्मित किया गया है.
मंत्री सिंह ने एचपी गैस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर मालिनी गैस एजेंसी द्वारा लगाये गये बीपीएल को गैस कनेक्शन वितरण स्टॉल का उद्घाटन किया तथा दर्जनों बीपीएल परिवार को कनेक्शन वितरण दिलवायें. वही मौजूद लोगों को कहे कि जमुनिया पंचायत में बीपीएल परिवार की संख्या 600 है. एपीएल वाले लोगों का नाम भी बीपीएल में सम्मिलित है. मौके पर डायरेक्टर नवनीत आनंद, राधेश्याम तिवारी, प्रेम कुमार, पूजा राय, अनुराधा सिंह, विधायक श्यामबाबू यादव, विधान पार्षद बबलू गुप्ता, चकिया बीडीओ शशिकांत कुमार, मुन्ना सिंह, राधेश्याम प्रसाद यादव, मुखिया प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनिल सिंह, शिवलाल चौधरी, राघव चौधरी, शंभु सिंह, रघुनाथ प्रसाद, रघुनाथ सिंह, नंदलाल प्रसाद यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
गोविंदगंज : देश के विभाजन के बाद पहली बार हमारी देश की सेना पाकिस्तान के अंदर घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक के तहत करारा जबाब दिया है. दुनिया का कोई भी देश पाकिस्तान के पक्ष में बोलने को तैयार नहीं है. सभी पड़ोसी देश हमारे साथ है. जहां देश की सेना साहस के साथ काम कर रही है. उक्त बाते शनिवार को क्षेत्र के रढिया राय टोला स्थित भाजपा के वरीय नेता अनिल राय के दरवाजे पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कही. मंत्री श्री सिंह पंचायत स्तर पर हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के चुनाव की समीक्षा करने के बाद मंडल के
कमेटी का गठन करने एवं प्रशिक्षण के लिए कार्यकर्ताओं का चयन करने की जानकारी दी. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को गांधी जयंती के अवसर पर क्षेत्र के चिन्हित स्थानों की साफ-सफाई करने को कही. गांधी से जुड़े गेांवों पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंनेे कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवाला ोजना के तहत तीन वर्ष में पांच करोड़ बीपीएल परिवार वालों को मुफ्त गैस कनेक्शन देनेवाली योजना है. जिस लक्ष्य को प्राप्त करने में मेरी सरकार लगी हुई है. मौके पर सुनील मणि तिवारी, राजेंद्र गुप्ता, राकेश पांडेय, संजय पांडेय, राजेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, रतन तिवारी, प्रविण कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें