बदमाशों ने पिस्टल के बट से सिर व आंख पर किया वार
Advertisement
चांदमारी में युवक पर हमला, छीना 30 हजार
बदमाशों ने पिस्टल के बट से सिर व आंख पर किया वार छतौनी का रहने वाला है घायल युवक, थाना में प्राथमिकी सन्नी कुमार सहित चार अज्ञात को बनाया आरोपित मोतिहारी : शहर के चांदमारी एकौना मुहल्ला में सपही मंदीर के पास बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखा निखिल कुमार से तीस हजार कैश व […]
छतौनी का रहने वाला है घायल युवक, थाना में प्राथमिकी
सन्नी कुमार सहित चार अज्ञात को बनाया आरोपित
मोतिहारी : शहर के चांदमारी एकौना मुहल्ला में सपही मंदीर के पास बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखा निखिल कुमार से तीस हजार कैश व सोने की चेन छीन ली. निखिल छतौनी मुहल्ला का रहने वाला है. वह बुधवार की शाम में चांदमारी एकौना निवासी मो रमतुल्लाह के घर से 30 हजार रुपये लेकर वापस छतौनी लौट रहा था. घटना को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने एकौना के सन्नी कुमार सहित चार-पांच अज्ञात को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. निखिल ने पुलिस को बताया है
कि बदमाशों ने पिस्टल के बट से उसके सिर व आंख पर वार किया, उसके बाद पॉकेट से कैश व गले से सोने की चेन ली. बदमाशों ने उसकी बाइक भी छीन ली, लेकिन बाद में बाइक छोड़ सभी भाग निकले. निखिल ने बताया है कि सन्नी पेशेवर बदमाश है. बाइक चोरी की केस में जेल भी गया था. जमानत पर छूट कर फिर अपराध करने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement