दहशत. शहर में चोरों का आतंक, पुलिस निष्क्रिय
Advertisement
छतौनी में पूर्व मंत्री के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
दहशत. शहर में चोरों का आतंक, पुलिस निष्क्रिय आभूषण, टीवी व गैस सिलेंडर सहित पांच लाख की चोरी तीन रोज पहले तीज व्रत पर गांव गया था पूरा परिवार मकान में रहता है पूर्व मंत्री के पुत्र का परिवार बड़ाबरियापुर चौक के पास है आवास मोतिहारी : छतौनी में बेखौफ चोरों ने पूर्व मंत्री स्व […]
आभूषण, टीवी व गैस सिलेंडर सहित पांच लाख की चोरी
तीन रोज पहले तीज व्रत पर गांव गया था पूरा परिवार
मकान में रहता है पूर्व मंत्री के पुत्र का परिवार
बड़ाबरियापुर चौक के पास है आवास
मोतिहारी : छतौनी में बेखौफ चोरों ने पूर्व मंत्री स्व लालबाबू प्रसाद यादव के आवास का ताला तोड़ लाखों की सम्पत्ति गायब कर दी. घटना रविवार रात की है. उनका आवास बड़ाबरियारपुर चौक के पास एनएच 28 के ठीक बगल में है.उनके पुत्र ओम प्रकाश यादव का परिवार घर पर रहता है.
चोर छत के रास्ते घर के अंदर घुसे है,उसके बाद दो कमरा व गोदरेज का आलमीरा तोड़ आभूषण सहित करीब पांच लाख की सम्पत्ति लेकर फरार हो गये.ओम प्रकाश यादव बसपा के नेता है. पिछले विधान सभा चुनाव में चिरैया विस से चुनाव भी लड़े थे. उन्होंने बताया कि तीन रोज पहले तीज व्रत में पुरा परिवार चिरैया राघोपुर गांव चला गया था.सोमवार की सुबह आस पड़ोस के लोगों ने मकान का ताला टुटा हुआ देख मोबाइल पर सूचना दी.
गांव से आकर देखा तो ताला टुटा हुआ था. आलमीरा से करीब चार लाख का आभूषण, एक एलसीडी टीवी, दो गैस सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक कागजात गायब था. घटना की सूचना छतौनी थाना को दी गयी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने बताया कि चोरों ने एक सोने का हार,कान की बाली,सोने का चेन,अंगुठी, हाथ सिकड़ के अलावे करीब एक किलो चांदी व आवश्यक कागजात गायब कर दिया है. इस बाबत छतौनी पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. घटना की छानबीन की जा रही है. यहां बताते चले कि शहर से लेकर गांव तक चोर गिरोह का उत्पात बढ गया है. आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement