मोतिहारी : दूरसंचार नेशनल फेडेरेशन ऑफ टेलीकम इम्पलाईज यूनियन का जिला अधिवेशन बारा चकिया में की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से नया जिला कार्य समिति का गठन किया गया. अधिवेशन में रामचंद्र मिश्रा को अध्यक्ष, गंगा प्रसाद श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह, शिव शरण प्रसाद, लालबाबू सिंह को उपाध्यक्ष, राजेश कुमार चौबे को जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह को संयुक्त जिला सचिव, केशव कुमार सिंह को सहायक जिला सचिव, नंदलाल दूबे को कोषाध्यक्ष, युगेश्वर बैठा, हरेंद्र यादव, वासुदेव राम, गफ्फार मियां, विनोद कुमार झा तथा कृपाल साह को संगठन सचिव और अजय कुमार को अंकेंक्षक नियुक्त किया गया.
अध्यक्षता सेवानिवृत दूरसंचार तकनीकी सहायक रामचंद्र मिश्रा ने की. उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि एनएफटीई मुख्यालय नई दिल्ली चंदेश्वर सिंह, प्रमंडलीय सचिव श्रवण कुमार दूबे, पटना के जिला सचिव रामलखन सिंह, मुजफ्फरपुर के जिला सचिव नंद किशोर सिंह, बेतिया के जिला सचिव शिव शंकर प्रसाद आिद उपस्थित थे.