7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी अंकपत्र वाले गुरुजी बांट रहे ज्ञान

डायट में नामांकन के िलए फर्जी अंकपत्र वालों की संख्या नौ पहुंची कार्रवाई के बजाय विभाग पत्राचार में उलझा अब उठने लगी संपूर्ण नामांकन जांच की मांग मोतिहारी : ‘डायट’ प्रशिक्षण नामांकन में फर्जी अंक पत्र का मामला उजागर होने के बावजूद विभागीय अधिकारी मंतव्य की प्रतीक्षा में हैं. सचिव और उपसचिव(बोर्ड) के फर्जी हस्ताक्षर […]

डायट में नामांकन के िलए फर्जी अंकपत्र वालों की संख्या नौ पहुंची

कार्रवाई के बजाय विभाग पत्राचार में उलझा
अब उठने लगी संपूर्ण नामांकन जांच की मांग
मोतिहारी : ‘डायट’ प्रशिक्षण नामांकन में फर्जी अंक पत्र का मामला उजागर होने के बावजूद विभागीय अधिकारी मंतव्य की प्रतीक्षा में हैं. सचिव और उपसचिव(बोर्ड) के फर्जी हस्ताक्षर मामले के अलावा सात शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा नामांकन आवेदन के लिए फर्जी अंक पत्र स्केन कराकर दिया गया है. जांच में मामला करीब एक माह पूर्व उजागर हुआ लेकिन अब तक वैसे शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
जांच हो तो फर्जी अंक पत्र वालों की संख्या डायट में बढ़ सकती है जो विभागीय मिलीभगत से नामांकन कराये हैं. गुरु (शिक्षक) को ज्ञान दाता कहा जाता है जो नामांकन में स्वयं फर्जी अंक पत्र दे रहे हैं. फर्जी अंक पत्र और नेट पर मिलान करने के बाद अंक पत्र में भारी अंतर है.
स्कैन कर बनता है फर्जी अंक पत्र: कहते हैं कि फर्जी अंक पत्र के धंधेबाज दो से पांच हजार रुपये लेकर किसी बोर्ड या संस्था के मूल अंक पत्र को स्केन करते हैं और कम अंक को मिटा कर मनमाना अंक चढ़ा देते हैं. जो बगैर नेट से जांच के पकड़ पाना सबके बस की बात नहीं है.
इस तरह का धंधा मोतिहारी के कुछ स्थानों के अलावा कोटवा, रामगढ़वा, सुगौली, ढाका, चकिया, मधुबन आदि क्षेत्रों में किया जाता है. जानकारों की माने तो इस धंधे से जुड़ा एक व्यक्ति पंचायत में उच्च पद पर इस बार विजयी भी हुआ है. अगर बिंदुवार जांच हो तो वास्तविकता सामने आ जायेगी.
डायट में नामांकन में अंक पत्र फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. सभी की जांच की जा रही है. फिर से मिलान के लिए बोर्ड को लिखा गया है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
कुमार सहजानंद, डीइओ, पूर्वी चंपारण
फर्जी अंक पत्र देनेवालों की सूची
नाम फर्जी अंक नेट अंक स्कूल
(प्रतिशत में) (प्रतिशत में)
रत्नमाला 66 19.33 प्रावि सेमुआपुर
कुंदन कुमार 84 42.66 एमपीएस नोनेया, देवान टोला
मंजू कुमारी 65.33 32.66 द. नोनेया, पहाड़पुर
संजय सहनी 66 29.33 प्रावि परशुरामपुर, सुगौली
रविंद्र कुमार(मुज.) 70 36 राम रेपुरा, मीनापुर
अशोक कुमार 70 36 बारा हरख, पकड़ीदयाल
इससे पूर्व असफेया खातून रूपौलिया दलपत और मौसर जहां द्वारा बोर्ड के सचिव और उपसचिव के कथित फर्जी हस्ताक्षरयुक्त अंक पत्र पकड़ में आ चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें