28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेतरिया कांड में 50 नामजद

200 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज मधुबन : तेतरिया में सड़क जाम के दौरान पुलिस पर पथराव,पुलिस के वाहन को जलाने वाहनों में तोड़फोड़ करने, पथराव, प्रखंड कार्यालय में आगजनी,दुकानों में लूटपाट व एक खास जहग को क्षति पहुंचाने को लेकर राजेपुर थाने में 50 लोगो के विरुद्ध नामजद व 200 सौ अज्ञात लोगो के […]

200 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

मधुबन : तेतरिया में सड़क जाम के दौरान पुलिस पर पथराव,पुलिस के वाहन को जलाने वाहनों में तोड़फोड़ करने, पथराव, प्रखंड कार्यालय में आगजनी,दुकानों में लूटपाट व एक खास जहग को क्षति पहुंचाने को लेकर राजेपुर थाने में 50 लोगो के विरुद्ध नामजद व 200 सौ अज्ञात लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.पकड़ीदयाल के एएसपी विजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया अलग घटनाओं में उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी है.उपद्रवियों की पहचान वीडीओ फुटेज के आधार की जा रही है.निर्दोश को कतई फंसाया नहीं जायेगा.
अब होने लगी है शांति बहाल : तेतरिया गोली कांड व उपद्रव के बाद तीसरे दिन भी भय से बाजार आंशिक तौर पर ही खुले. काफी संख्या में दुकानें स्वत: बंद रही. हालांकि क्षेत्र में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. पुलिस चौकसी अभी बरती जा रही है.जिला प्रशासन तैनात सभी दंडाधिकारी क्षेत्र में शशस्त्र बल के साथ मौजूद है. प्रयाप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात है. इसके अलावे स्टेट रैप, जिला पुलिस बल के अलावे सीआरपीएफ की एक विशेष टुकड़ी को मधुबन थाने पर रिजर्व रखा गया.क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार व एएसपी विजय कुमार स्वयं कर रहे है.वही प्रभावित इलाके में नक्सल अभियान के एएसपी राजीव कुमार, मुख्यालय डीएसपी गौरी शंकर सिंह, मधुबन सर्किल इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद, मधुबन थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार, दारोगा रघुनंदन राम आिद प्रभावित इलाकों में स्थल सक्रिय हैं.
एसडीओ शैलेश कुमार व एएसपी विजय कुमार ने कहा कि स्थिति धीरे-धीरे समान्य हो रहा.बाजार खुलने लगा है.लोगो से शांति व्यवस्था कायम रखने मे प्रशासन की मदद की अपील की.कहा लोग किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दे.प्रशासन किसी निर्दोष को कतई नहीं फसायेगी.दोषियों के वीडीओं फुटेज के आधार पर चिन्हित किया गया है.जो उपद्रव में शामिल है. प्रशासनिक स्तर ग्रामीणों की सहमति मामल सुलझ चुका है.14 जगहो पर दंडाधिकारी तैनात किये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें