निकाली गयी शाही यात्रा
Advertisement
नागा साधुओं ने रक्सौल थाना परिसर में दिखाया करतब
निकाली गयी शाही यात्रा रक्सौल : रु पूर्णिमा के अवसर पर शहर के काली नगरी स्थित सेवक संजय नाथ काली न्यास काली मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान न्यास के पीठाधीश्वर सेवक संजय नाथ के द्वारा सर्वप्रथम मंगलवार की सुबह साधु-संत एवं शिष्यों को कर्म दीक्षा प्रदान किया गया. कर्म दीक्षा […]
रक्सौल : रु पूर्णिमा के अवसर पर शहर के काली नगरी स्थित सेवक संजय नाथ काली न्यास काली मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान न्यास के पीठाधीश्वर सेवक संजय नाथ के द्वारा सर्वप्रथम मंगलवार की सुबह साधु-संत एवं शिष्यों को कर्म दीक्षा प्रदान किया गया. कर्म दीक्षा के बाद सैकड़ों नागा साधुओं एवं अनुयायियों ने जगतगुरु वामाचार्य सेवक संजय नाथ के नेतृत्व में नगर परिक्रमा की गयी.
काली मंदिर परिसर से निकली शाही यात्रा मुख्य पथ, रक्सौल थाना, कोइरीया टोला, कौड़िहार चौक, स्टेशन रोड होते हुए पुन: मंदिर परिसर में पहुंची. इस दौरान रक्सौल थाना परिसर में पहुंचे नागा साधुओं के द्वारा विभिन्न करतब दिखाये गये.शाही यात्रा के बाद धर्म संसद का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अखाड़ा के सचिव बुद्धनाथ बाबा ने की. मंच का संचालन विश्व हिन्दू वामाशक्ति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर भारती ने किया.
सनातन धर्म संसद को संबोधित करते हुए सेवक श्री नाथ ने कहा भारत सरकार से मांग की कि इस वर्ष से ही अयोध्या में भव्य राम लाला के मंदिर का निर्माण होना चाहिये. देश में गौ-हत्या पर प्रतिबंध लगाने व गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की गयी. वही नेपाल को पुन: हिन्दू राष्ट्र बनाने में भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग व कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने की मांग की गयी. धर्म संसद में गुरुनाथ अखाड़ा के सभापति अल्टर बाबा,
नेपाल के सभापति रामसूरत बाबा, ऋषिदेव नाथ, भूतनाथ, नागा बाबा, बमबम बाबा, , अमित सर्राफ, मनोज कुमार, रवि मोहन वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement