मोतिहारी शन को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जैसा लुक िदया जायेगा. इस िदशा में काम रेलमंत्री के आने के बाद शुरू हो गया था. रविवार को केंद्रीय कृिष मंत्री सह स्थानीय सांसद राधा मोहन िसंह ने इसको लेकर डीआरएम के साथ बैठक की.
Advertisement
मोतिहारी स्टेशन को मिलेगा रायपुर का लुक
मोतिहारी शन को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जैसा लुक िदया जायेगा. इस िदशा में काम रेलमंत्री के आने के बाद शुरू हो गया था. रविवार को केंद्रीय कृिष मंत्री सह स्थानीय सांसद राधा मोहन िसंह ने इसको लेकर डीआरएम के साथ बैठक की. मोतिहारी : तिहासिक बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को रायपुर स्टेशन जैसा लुक दिया […]
मोतिहारी : तिहासिक बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को रायपुर स्टेशन जैसा लुक दिया जायेगा. उसी की तर्ज पर गरमी के दिनों में यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए फव्वारा लगाया जायेगा. इसके साथ ही स्टेशन के बाहरी भाग में चंपारण सत्याग्रह की झलक भी देखने को मिलेगी, क्योंकि महात्मा गांधी मोतिहारी स्टेेशन पर उतरे थे और यहां से चंपारण सत्याग्रह का बीजारोपण हुआ था. ये निर्णय रविवार को केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह, डीआरएम सुधांशु शर्मा व अन्य रेलवे के अधिकारियों के साथ रविवार को हुई बैठक में लिए गये.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु के मोतिहारी दौरे के बाद इस समीक्षा बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार पूर्वी भाग में दो प्रवेश द्वारा के अलावे स्टेशन के पश्चिमी भाग में एक प्रवेश द्वारा बनाने पर सहमति बनी. स्टेशन के छज्जा यानी ऊपरी भाग से प्लेटफाॅर्म नंबर एक से दो तक पाइप बिछा कर आधुनिक तरीके से फव्वारा सिस्टम को चालू किया जायेगा, ताकि गरमी के दिन में यात्रियों को राहत मिले. यात्रियों की सुविधा के लिए कोच डिस्प्ले बोर्ड भी लगाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही दोनों प्लेटफाॅर्म पर पे एंड यूज शौचालय बनेगा, जिससे यात्रियों की परेशानी कम होगी.
यात्रियों की मांग पर बनी सहमति :स्टेशन के गेट नंबर दो और पश्चिमी भाग में हो रहे जल जमाव को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान इंटरसिटी ट्रेन के समय दो टिकट काउंटर खोलने, दो आरक्षण काउंटर चलाने की मांग पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने डीआरएम को तत्काल पहल करने को कहा. इसके बाद इसे प्राथमिकता के आधार पर चालू करने का निर्णय लिया गया.
प्रतिदिन होगी दिल्ली के लिए ट्रेन : केंद्रीय कृषि ने पत्रकारों से सप्तक्रांति के अलावे दिल्ली के लिए खुलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को निकट भविष्य में सप्ताह में दो से तीन दिन और छह माह के अंदर डेली करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement