करीब आधा दर्जन लोग जख्मी
Advertisement
लाखों की संपत्ति लूटी, िवरोध करने पर पीटा
करीब आधा दर्जन लोग जख्मी मामला हरसिद्धि थाना के सोनबरसा गांव का मोतिहारी\हरसिद्धि : मामूली विवाद को लेकर मारपीट के साथ घर में रखे करीब 2 लाख के स्वर्णा भूषण व 50 हजार नगदी उठा कर ले गये . विरोध करने पर लाठी,डंडा से मार कर घायल कर देने का मामला हरसिद्धि थाना के सोनबरसा […]
मामला हरसिद्धि थाना के सोनबरसा गांव का
मोतिहारी\हरसिद्धि : मामूली विवाद को लेकर मारपीट के साथ घर में रखे करीब 2 लाख के स्वर्णा भूषण व 50 हजार नगदी उठा कर ले गये . विरोध करने पर लाठी,डंडा से मार कर घायल कर देने का मामला हरसिद्धि थाना के सोनबरसा गांव से उजागर हुआ है . पीडि़त विश्वनाथ तिवारी ने थाने में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है .
घटना में विश्वनाथ तिवारी के अलावे उनके भाई ,मां सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये . घायलों की चिकित्सा सदर अस्पताल में की जा रही है .
घटना को लेकर राजेश्वर तिवारी, धुव तिवारी, दारोगा तिवारी चन्द्रिका तिवारी ,अवनीश तिवारी आदि को आरोहिपत किया गया है . पुलिस को दिये आवेदन में कहा गया है कि आरोपितों के द्वारा घर पर धावा बोल लाखों की संपति भी लूट ली गई है .पुलिस मामले की जांच कर रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement