Advertisement
रामगढ़वा कांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
कार्रवाई. शहर के छतौनी बस स्टैंड के पास से पुलिस ने दबोचा, पीड़िता ने लगाये थे गंभीर आरोप मोतिहारी : रामगढ़वा में लड़की से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला मुख्य आरोपित समीउल्लाह पकड़ा गया. उसकी गिरफ्तारी शुक्रवार शाम छतौनी बस स्टैंड से हुई है. आरोपित समीउल्लाह जुमाई टोला का रहने वाला है. रिश्तेदारी की एक […]
कार्रवाई. शहर के छतौनी बस स्टैंड के पास से पुलिस ने दबोचा, पीड़िता ने लगाये थे गंभीर आरोप
मोतिहारी : रामगढ़वा में लड़की से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला मुख्य आरोपित समीउल्लाह पकड़ा गया. उसकी गिरफ्तारी शुक्रवार शाम छतौनी बस स्टैंड से हुई है. आरोपित समीउल्लाह जुमाई टोला का रहने वाला है. रिश्तेदारी की एक लड़की से दुष्कर्म का प्रयास किया था. लड़की ने बचाव में ब्लेड से उसका गुप्तांग काट दिया था.
शुक्रवार को संवाददाता को संबोधित एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि समीउल्लाह के साथ उसके तीन भाई ओलिउल्लाह, जबिउल्लाह, कलिमुल्लाह व पिता मो ग्यास पर दुष्कर्म का प्रयास व मारपीट की प्राथमिकी रामगढ़वा थाना में दर्ज है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. बहुत जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने कहा पीड़िता ने सदर अस्पताल आकर दुष्कर्म करने व प्राइवेट पार्ट में बंदूक की नाल डालने का आरोप लगायी.
उसने अस्पताल आने से पहले रामगढ़वा थाना में दुष्कर्म का प्रयास व मारपीट करने की एफआइआर दर्ज करायी थी. बावजूद उसके आरोप को गंभीरता से लेकर मेडिकल टीम गठित कर जांच करायी गयी. मेडिकल जांच रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आयी. रिपोर्ट में उसके दोनों जंघा पर जख्म होने की पुष्टि हुई है. इससे साफ होता है कि उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की गयी. उन्होंने कहा कि प्राइवेट पार्ट में जख्म है या नहीं. इसकी जांच के लिए सोनोग्राफी व अल्ट्रासाउंड कराया गया है. उन्होंने कहा कि मामला काफी गंभीर है. साक्ष्य के साथ छेड़खानी का आरोप लड़की लगा रही है. इसकी जांच होगी, अगर साक्ष्य के साथ पुलिस या स्वास्थ्यकर्मियों ने छेड़खानी किया होगा तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.
पीड़िता व परिजनों को दी जायेगी सुरक्षा :पीड़िता व उसके परिजनों पर आरोपियों द्वारा दबाव दिया जा रहा है. उनको केस उठाने के लिए धमकी भी दी जा रही है. एसपी ने कहा कि पीड़िता व उसके परिवार वालों को पुरी सुरक्षा दी जायेगी. उन्हें अंगरक्षक भी मुहैया कराया जायेगा.
महिला थानाध्यक्ष बनी जांच अधिकारी : महिला थाना में केस ट्रांसफर कर दिया गया है. महिला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी मामले की जांच करेंगी. पीड़िता का न्यायालय में 164 काबयान दर्ज कराया जायेगा. अनुसंधान में जो साक्ष्य सामने आयेगा, उसके अनुसार आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई होगी.
रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में हो रही जांच
रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में जांच टीम बनायी गयी है. उनके साथ सुगौलीइंस्पेक्टर, महिला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी, रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे मामले की जांच करेंगे. एसपी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में भी घटना से जुड़ी कुछ बातें सामने आयेगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement