रक्सौल : प्रखंड परिसर स्थित यात्री भवन के सभागार में रविवार का विधिज्ञ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने किया. इस दौरान जिला से आये रिटेन लॉयर अखिलेश सिंह व पीएलभी सत्येंद्र कुमार के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर प्रकाश डाला गया.
Advertisement
कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने को करें जागरूक
रक्सौल : प्रखंड परिसर स्थित यात्री भवन के सभागार में रविवार का विधिज्ञ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने किया. इस दौरान जिला से आये रिटेन लॉयर अखिलेश सिंह व पीएलभी सत्येंद्र कुमार के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान श्री सिंह […]
इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या एक जटिल समस्या होते जा रहा है. इसमें अधिकांश कम पढ़े लिखे लोग, अपनी मंशा को परिवर्तित कर भ्रूण हत्या कराते है जो कानून जुर्म है. इसमें पकड़े जाने पर माता-पीता व अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालकों को कम से कम तीन वर्ष की सजा हो सकती है. बैठक में महिलाओं को इस कार्य में जागरूकता लाने की अपील की गयी. वहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पोषक क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक करें.
बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है. भ्रूण हत्या अपराध है. इस दौरान दहेज प्रथा, घरेलू महिला उत्पीड़न पर चर्चा करते हुए निदान की बात बतायी गयी. मौके पर सीओ हेमेंद्र कुमार, बीएओ शम्मी कपूर दास, विद्युत एसडीओ चंद्रकांता नायक, जेई रामनारायण महतो, राजेंद्र रजक, शिवजी राम, सोनालाल राम, रवींद्र कुमार, राजदेव राज सहित सेविका भगवंती कुमारी, प्रियंका सर्राफ, मुन्नी पांडेय, रेखा देवी व नीलम मिश्रा मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement