मोतिहारी : लो वोल्टेज की समस्या झेल रहे शहर के उपभोक्ताओं को बगैर सूचना दिये विभिन्न क्षेत्रों में पांच से सात घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप कर दी जा रही है. इससे उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति रोष है. नियमानुसार किसी क्षेत्र में अगर तार बदलने के कारण घंटों बिजली आपूर्ति ठप होती है
तोउसके पूर्व अखबार या ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना देनी चाहिए. शहर के अगरवा, श्रीकृष्णनगर क्षेत्र में शनिवार को नौ बजे से शाम तक ठप रही बिजली. लो वोल्टेज के बाबत ग्रिड के अधिकारियों ने बताया कि 1 लाख 32 हजार की जगह 1 लाख पांच हजार वोल्ट ऊपर से हीं मिल रहा है. कभी-कभी तो यह 95 हजार तक हो जाती है.