सुगौली में रिफलिंग के दाैरान हुई घटना
Advertisement
सिलेंडर फटा, 24 झुलसे
सुगौली में रिफलिंग के दाैरान हुई घटना मोतिहारी/सुगौली : सुगाैली के छपवा चौक स्थित कमला मार्केट में रिफलिंग के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग से दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गये. घायलों में दस लोगों की हालत गंभीर है. उनको मोतिहारी के रहमानिया नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. घटना मंगलवार शाम […]
मोतिहारी/सुगौली : सुगाैली के छपवा चौक स्थित कमला मार्केट में रिफलिंग के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग से दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गये. घायलों में दस लोगों की हालत गंभीर है. उनको मोतिहारी के रहमानिया नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. घटना मंगलवार शाम 6:30 बजे के आसपास की है. घटना के बाद मार्केट में अफरा-तफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. आग की लपटे आसपास के करीब आधा दर्जन दुकानों को अपने आगोश में ले लिया.
घटना की सूचना पर अग्निशामक टीम पहुंची, लेकिन इससे पहले व्यवसायी सहित खरीदारी करने आये डेढ दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से जल चुके थे. स्थानीय लोगों के सहयोग से अग्निशामक टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, कमला मार्केट में लालबाबू प्रसाद की दुकान में अवैध ढंग से गैस रिफलिंग हो रहा था.
इस दौरान गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया.देखते ही देखते आग आसपास के दुकानों को अपने आगोश में ले लिया. इस घटना में जहां डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं लाखों की संपत्ति जल गयी. घायलों में छपवा सुगांव के अर्जुन प्रसाद, रामू मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अभिनंदन कुमार,
गणेश प्रसाद, रामबाबू साह, शिवजी साह, अवधेश साह, विनोद सहनी व अमरेंद्र कुमार झा, श्रीपुर गांव के रमेश कुमार, सुमन कुमार, वेद प्रकाश सिंह, राधा किशोर चौधरी, एनुल्लाह, मुस्तफा व ललन प्रसाद, छपवा का तौफीक व हरसिद्धि के विनोद कुमार सहित अन्य घायल है. घायलों में कुछ लोगों का इलाज सदर अस्पताल तो कुछ का रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना स्थल पर सदर एसडीओ रजनीश लाल व सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत सहित थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा कैंप कर रहे हैं. एसडीओ ने बताया कि घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement