10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ हथियार के साथ नौ नक्सली गिरफ्तार

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के लखौरा थाना अंतर्गत बडा पकहीं गांव में आज पुलिस ने छापामारी कर नौ नक्सलियों को आठ हथियार के साथ धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के नाम हरेंद्र पासवान, हरि पासवान, उमेश पासवान, मुन्नी लाल पासवान, नन्हक मियां, जगत पासवान, प्रेम पासवान, रुदल […]

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के लखौरा थाना अंतर्गत बडा पकहीं गांव में आज पुलिस ने छापामारी कर नौ नक्सलियों को आठ हथियार के साथ धर दबोचा.

पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के नाम हरेंद्र पासवान, हरि पासवान, उमेश पासवान, मुन्नी लाल पासवान, नन्हक मियां, जगत पासवान, प्रेम पासवान, रुदल पासवान और विजेंद्र राय हैं और वे बिंदेश्वरी गिरी गुट के हैं.

विनय ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने पांच राईफल, दो कटटा, एक पिस्तौल 43 कारतूस, पांच मोबाईल फोन, वर्दी, नक्सली साहित्य, गड़ासा, डायरी, बारुद, सिलेंडर और बैटरी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि बडा पकहीं गांव स्थित एक मठ के महंत ज्ञानी दास की 2011 में हत्या कर मठ की जमीन पर नक्सलियों ने कब्जा कर लिया था.

बाद में उक्त जमीन को लेकर दो नक्सली बिंदेश्वरी गिरी और जोधा राय के गुटों के बीच खूनी संघर्ष जारी रहा और परसों रात्रि जोधा राय गिरोह ने बिंदेश्वरी गिरी गिरोह के अल्लाह पासवान नामक सदस्य की हत्या कर दी थी और रेखा राय नामक एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया था.

विनय ने बताया कि अल्लाह पासवान की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि बडा पकहीं गांव में बिंदेश्वरी गिरोह द्वारा बदले की कार्रवाई की योजना बनाने के लिए इकठ्ठा होने की गुप्त सूचना पर आज वहां की गयी छापामारी में पुलिस ने इन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें