25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई . गोपालगंज से हुआ था चोरी, सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता

चोरी के 41 पीस लैपटॉप बरामद घोड़ासहन व गोपालगंज पुलिस की संयुक्त छापेमारी ने रंग लाया. 41 पीस लैपटॉप बरामदगी के साथ एक चोर गिरफ्तार हुआ है. घोड़ासहन : गोपालगंज और घोड़ासहन पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चोरी के 41 पीस लैपटॉप के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद लैपटॉप […]

चोरी के 41 पीस लैपटॉप बरामद

घोड़ासहन व गोपालगंज पुलिस की संयुक्त छापेमारी ने रंग लाया. 41 पीस लैपटॉप बरामदगी के साथ एक चोर गिरफ्तार हुआ है.
घोड़ासहन : गोपालगंज और घोड़ासहन पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चोरी के 41 पीस लैपटॉप के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद लैपटॉप डेल कंपनी की है और चोर की पहचान घोड़ासहन वृता चौक निवासी नसरूद्दीन के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज के शेखर इंटरप्राइजेज से 10 फरवरी को डेल कंपनी की 60 लैपटॉप चोरी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज थानों को जारी किया गया.
इसी आधार पर घोड़ासहन पुलिस ने जाल बिछायी और पांच लैपटॉप लेकर ट्रेन से रक्सौल जा रहे नसरूद्दीन को शुक्रवार को धर दबोचा. नसरूद्दीन के बयान पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, निर्मल उरांव, बसंत सिंह, वाल्मिकी सिंह व गोपालगंज के प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार, दारोगा अमित कुमार ने वृता चौक के ललन साह के घर छापेमारी की. जहां पुलिस की भनक लगते ललन फरार हो गया ,लेकिन उसके घर से 36 पीस डेल कंपनी की लैपटॉप बरामद हुई. ललन गिरोह का सरगना बताया जाता है.
गिरफ्तार चोर व बरामद लैपटॉप को गोपालगंज पुलिस अपने साथ ले गयी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में 10 लोग शामिल थे.
एक की गिरफ्तारी हुई है. शेष फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
चोरी के बाद सभी भाग गये थे दिल्ली: गोपालगंज में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सरगना सहित अधिकांश चोर दिल्ली चले गये थे ताकि पुलिस को भनक न लगे. लेकिन सीसीटीवी फुटेज पर चिह्नित चोरों की लगातार खोज कर रही थी, जहां दिल्ली से लौट घोड़ासहन से रक्सौल जाने के क्रम में नसरूद्दीन पकड़ा गया.
रक्सौल व वीरगंज है सुरक्षित बाजार: विभिन्न प्रदेश व जिलों से लाये गये चोरी के सामानों का अंतराष्ट्रीय बाजार इन दिनों रक्सौल व वीरगंज बन गया है. स्थानीय स्तर पर पकड़े जाने के भय से कोई खरीदार नहीं मिलता है. ऐसे में रक्सौल में बिक्री कर सीधे वीरगंज नेपाल सामान को पहुंचा दिया जाता है,
जहां दो देश का कानून समान बरामद करने में बाधक बनती है.
चेन्नई पुलिस दो रोज पूर्व की है छापेमारी: 29 फरवरी को चेन्नई के कोयापेटा में घड़ी शो-रूम से दो करोड़ नौ लाख की 480 पीस घड़ी चोरी मामले में चेन्नई पुलिस 14 मार्च की रात छापेमारी की थी. इसमें चोरी की दो घड़ी के साथ मनोज कुमार उर्फ चिलफोरवा को चेन्नई पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें