एसएफसी से 42 करोड़ का धान ले नहीं दिया चावल
Advertisement
मामला. एसपी कार्यालय से प्रतिवेदन दो निर्गत
एसएफसी से 42 करोड़ का धान ले नहीं दिया चावल एसएफसी से धान लेकर चावल नहीं देने वाले करीब 45 मिलरों के खिलाफ रिपोर्ट टू निकलने के बाद पुलिस कार्रवाई तेज हो गयी है. इन लोगाें पर अभी करीब 32 लाख रुपये बकाया है . मोतिहारी : बिहार राज्य खाद्य निगम से करीब 42 करोड़ […]
एसएफसी से धान लेकर चावल नहीं देने वाले करीब 45 मिलरों के खिलाफ रिपोर्ट टू निकलने के बाद पुलिस कार्रवाई तेज हो गयी है. इन लोगाें पर अभी करीब 32 लाख रुपये
बकाया है .
मोतिहारी : बिहार राज्य खाद्य निगम से करीब 42 करोड़ का धान लेकर चावल नहीं देने के मामले में डिफॉल्टर करीब 45 मिलरों के खिलाफ एसपी कार्यालय से निर्गत प्रतिवेदन दो के बाद कार्रवाई तेज हो गयी है. ऐसे मिलरों को नियमानुसार गिरफ्तार भी की जा सकती है. मामला वर्ष 2011-12 और 2012-13 का है. इसको लेकर बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक रामवकील पांडेय के द्वारा 45 मिलरों पर वर्ष 2014-15 में एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. थाना व डीएसपी स्तर पर जांच व अनुशंधान के बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा के द्वारा रिपोर्ट दो निर्गत कर दिया गया है.
आंकड़ों के अनुसार इन मिलरों पर 42 करोड़ 55 लाख 36 हजार 521.77 रुपये बकाया था. इसमें 10 करोड़ 32 लाख 19 हजार 805.47 रुपये जमा कराया गया. अभी भी इन मिलरों पर 32 करोड़ 23 लाख 16 हजार 716.30 रुपये बकाया है. इधर जिला निलाम कार्यालय द्वारा भी करीब 61 मिलरों पर निलाम वाद दर्ज है. कुछ को कोर्ट से भी राहत मिली है.
डिफॉल्टर मिलरों की सूची: मे. रामकी राईस मिल तुरकौलिया, सरस्वती चिरैया, राहुल पहाड़पुर, त्रिदेव चिरैया, नवीन मलाही, बजरंग ट्रेडर्स रामगढ़वा, महावीर सुगौली, ओम मोतिहारी, अमीत ट्रेडर्स आदापुर, अन्नपूर्णा अरेराज, पटेल व गोईत आदापुर, गरिमा, लक्ष्मी चिरैया, शिवनी तुरकौलिया, ओमगणपति रामगढ़वा, जगदम्बा कुंडवा चैनपुर, मंगलदीप छौड़ादानों, सत्यम एग्रो चकिया, राज आदापुर, गुंजन छौड़ादानों, महाशक्ति पलनवा, शिवशक्ति एग्रो एंड राईस रक्सौल, कुमार राईस रामगढ़वा, विवेक रामगढ़वा, त्रिदेव आदापुर, सरस्वती हरसिद्धि, ऋद्धी-सिद्धी चकिया, पटेल दरपा,
श्रीअन्नपूर्णा रामगढ़वा, लक्ष्मी राइस आदापुर, अनिल राइस तुरकौलिया, आर इंडस्ट्री तुरकौलिया, अन्नपूर्णा गोविंदगंज, अमीत आदापुर, ओम तुरकौलिया, विकास पलनवा, संतोष राइस रक्सौल, दुर्गा घोड़ासहन, सुमित दरपा, मां दुर्गा दरपा, आयुष शिकारगंज, मां जगदंबा रामगढ़वा, शिवम ढाका, किसान ढाका, सोनाली चकिया, मनु ट्रेडर्स मलाही, कृष्णा कुंडवाचैनपुर आदि मिलरों पर प्राथमिकी व निलामवाद दर्ज है. कुछ का मामला कोर्ट में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement