31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगवा चार वर्षीय मासूम की गला रेतकर हत्या

मोतिहारी : सुगौली के बिगुइया गांव में दरवाजे पर खेल रहे चार वर्षीय मासूम को अगवा कर गला रेत हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने उसके शव को रामगढ़वा बेला पुल के पास फेंक दिया. रामगढ़वा पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार सुबह शव बरामद किया. शव की पहचान सुगौली के बिगुइया गांव के […]

मोतिहारी : सुगौली के बिगुइया गांव में दरवाजे पर खेल रहे चार वर्षीय मासूम को अगवा कर गला रेत हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने उसके शव को रामगढ़वा बेला पुल के पास फेंक दिया. रामगढ़वा पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार सुबह शव बरामद किया. शव की पहचान सुगौली के बिगुइया गांव के ललन गिरि के चार वर्षीय पुत्र रामेश्वर गिरि के रूप में हुई. सूचना पर सुगौली थानाध्यक्ष अवधेश झा मृतक के परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पड़ोस के ही पांच लोगों पर बच्चे को अगवा कर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने छापेमारी कर विश्वनाथ मिश्रा, उसकी पत्नी मालती

चार वर्षीय मासूम
देवी व पुत्र गजेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं विश्वनाथ के घर से खून से सना कपड़ा व धारदार हथियार भी मिला है. घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, ललन शुक्रवार को मजदूरी करने गया था, जबकि घर की महिलाएं रामेश्वर को अकेला छोड़ गांव में आयोजित हनुमान आराधना में चली गयी थीं. वापस लौटने पर रामेश्वर घर में नहीं था. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी के संबंध में माइकिंग भी करायी. अंत में थाना पहुंचे.
मामूली विवाद में हुआ मासूम का कत्ल
ललन व आरोपित विश्वनाथ का घर करीब एक हाथ के फासले पर है. बरसात में दोनों की छत का पानी उसी जमीन में गिरता है. इसको लेकर दोनों के बीच कई सालों से विवाद चला आ रहा है. मृत बच्चे के चाचा भुटा गिरि ने बताया कि कई बार छोटी-छोटी बातों को लेकर विश्वनाथ व उनके परिवार के लोग गाली-गलौज व मारपीट भी कर चुके हैं.
पांच के खिलाफ प्राथमिकी
मृतक के पिता ललन गिरि के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं. वहीं फरार विश्वनाथ के सगे भाई चुमन मिश्रा व उसके पुत्र विक्की मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें